मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाला कार्यभार, कार्यसमिति के सदस्यों ने दिया इस्तीफा, नए अध्यक्ष ने गठित की स्टीयरिंग कमेटी

इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पद संभालने के बाद एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बुधवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में गांधी परिवार के सदस्यों के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कुल 47 वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया है। ये कमेटी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह पर काम करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण पर सोनिया गांधी ने आज कहा कि उन्हें “राहत” महसूस हुई है। इस पद पर उन्होंने लगभग 23 वर्षों तक कार्य किया है। सोनिया गांधी ने कहा कि मैंने अपनी पूरी क्षमता से अपना कर्तव्य निभाया। आज मैं इस जिम्मेदारी से मुक्त हो जाऊंगी। मेरे कंधे से एक भार उतर गया है। मुझे राहत की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी थी। अब जिम्मेदारी मल्लिकार्जुन खरगे पर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का संकट है। मुझे विश्वास है कि खरगे से पूरी पार्टी को प्रेरणा मिलेगी और उनके नेतृत्व में कांग्रेस लगातार मजबूत होगी। कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां हैं। चुनौती यह है कि हम इसका सामना कैसे करते हैं। पूरी ताकत, एकता के साथ हमें आगे बढ़ना है और सफल होना है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।