Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 13, 2024

दही और मुल्तानी मिट्टी से बनाएं कई तरह के फेस पैक्स, बेदाग और चमकदार बनेगा चेहरा, ना करें ऐसी गलती

1 min read

गर्मियों में धूप और पसीने से चेहरे की चमक भी गायब होने लगती है। धूल, मिट्टी, पसीना, प्रदूषण से चेहरे की स्किन भी मुरझाने लगती है। ऐसे में स्किन ग्लो बनाए रखने के लिए दही और मुल्तानी मिट्टी से कई तरह के फेस पैक्स बनाए जा सकते हैं। ये तरीके एक रामबाण नुस्खा माने जाते हैं। इसके साथ कुछ चीजों को मिलाकर चेहरे पर कुछ दिनों तक लगाने से न सिर्फ डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं। बल्कि ये त्वचा को हाइड्रेट भी करता है। बाजार से खरीदे गए फेस पैक्स और घर पर बनाए जाने वाले फेस पैक लगभग एक जैसे ही होते हैं। साथ ही घर पर बने फेस पैक्स में केमिकल नहीं होते और ये फेस पैक्स प्राकृतिक होते हैं। यहां हम दही और मुल्तानी मिट्टी से कई फेस पैक बनाने की जानकारी देने के साथ ही अन्य ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे चेहरे की सुंदरता पर चार चांद लग जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दही और टमाटर
गर्मियों में तेज धूप के कारण स्किन पर टैनिंग हो जाती है। इस टैनिंग को दूर करने के लिए दही और टमाटर का फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है। टमाटर से स्किन को विटामिन ए, के और बी मिलता है। इसका इस्तेमाल स्किन से टैनिंग दूर करता है। एक्सेस ऑयल को हटाता और सनबर्न के साथ-साथ एक्ने दूर करने में भी असरदार है। टमाटर का इस्तेमाल स्किन से झुर्रियां कम करने के लिए किया जाता है। दही त्वचा को नमी देती है, टैनिंग हल्की करती है और टमाटर के साथ मिलाकर लगाने पर डेड स्किन सेल्स का सफाया कर देता है। इस फेस पैक से स्किन एक्सफोलिएट भी होती है। दही और टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए एक टमाटर पीसकर उसमें 2 चम्मच दही मिला लें। चेहरा धोकर पौंछ लें। इसके बाद इस फेस पैक को अच्छी तरह पूरे चेहरे, गर्दन और गले पर लगाएं और 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद सादे पानी से धो लें। चेहरे पर कुछ देर साबुन के इस्तेमाल से परहेज करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दही और शहद
स्किन के लिए दही और शहद का फेस पैक भी कुछ कम अच्छा साबित नहीं होता। इस फेस पैक से स्किन पर बेदाग निखार नजर आता है। फेस पैक बनाने के लिए बराबर मात्रा में दही और शहद को मिलाएं और चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें।
दही और बेसन
ऑयली स्किन के लिए यह फेस पैक परफेक्ट साबित होता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में 2 चम्मच दही लेकर मिला लें। जब पेस्ट मुलायम हो जाए तो इसे चेहरे पर लगा लें। फेस पैक सूख जाने के बाद चेहरा धोएं।
नोट-यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए और साथ ही आपको एक्‍सपर्ट से परामर्श भी लेना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ग्लोइंग स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी
स्किन प्रोब्लम्स से छुटका पाने के लिए और स्किन को हाइड्रेट करने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद फायदेमंद है। मुल्तानी मिट्टी को बेहतरीन फायदों के लिए लंबे समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है। यहां मुल्तानी मिट्टी के कुछ फेस पैक्स हैं जो गर्म महीनों के दौरान स्किन को सुस्त होने से बचाएंगे और आपको एक एलिगेंट और रेडिएंट लुक देंगे।
ठंडा खीरा और मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी और खीरे के पेस्ट मिलाएं इसमें कुछ बूंद गुलाब जल की मिलाएं और चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट तक रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। ये पैक स्किन हाइड्रेशन को बनाए रखेगा और ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा का मिश्रण स्किन को पोषण देने में मददगार हैं। इनको मिलाकर चेहरे और गले पर लगभग 15 से 20 मिनट तक रखें। उसके बाद नॉर्मल वाटर से धो लें। ये फेस पैक नेचुरल ग्लो बनाए रखने में बेहद फायदेमंद है।
हल्दी और मुल्तानी मिट्टी
हल्दी एक एंटी इंफ्लेमेटरी मसाला है, जो स्किन पिग्मेंटेशन और सूजन से राहत दिलाने के लिए जाना जाता है। मुल्तानी मिट्टी और हल्दी को मिलाएं और चेहरे पर अप्लाई करें। ये पैक आपको एक्ने से बचाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

शहद और मुल्तानी मिट्टी
शहद के साथ मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। आपको बस करना इतना है कि शहद और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बना लेना है। इसमें कुछ बूंदें नींबू की मिलानी हैं। 15 से 20 मिनट लगाकर छोड़ दें और फिर चेहरे धोएं।
पपीता और मुल्तानी मिट्टी
पपीते के साथ मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए कमाल कर सकती है। इसे अपनी स्किन पर 15 मिनट तक लगातर रखें और फिर धोएं। ये बंद स्किन पोर्श को खोलने में मदद करता है और त्वचा को प्राकृतिक चमक देता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एलोवेरा जेल और शहद
अगर आपकी त्‍वचा ड्राई है तो आप एलोवेरा जेल के साथ शहद को मिक्स करके नियमित चेहरे पर लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपके चेहरे पर चमक आएगी। आपको बता दें कि एलोवेरा जेल विटामिन-सी का अच्छा सोर्स होता है, इससे चेहरे पर ग्‍लो आता है। वहीं शहद में प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है, जो त्‍वचा की ड्राईनेस और डलनेस को दूर करता है।
ग्रीन-टी आइस क्‍यूब्‍स
आप ग्रीन-टी को पानी में उबाल लें और फिर इस पानी को आइस ट्रे में जमा कर क्यूब्स बना लें। इन क्‍यूब्‍स का इस्तेमाल आप चेहरे पर कर सकती हैं। इससे चेहरे पर चमक आती है और डार्क स्पॉट्स भी हल्के हो जाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गुलाब जल और नींबू का रस
अगर आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ऑयली है तो आपको गुलाब जल के साथ 5 से 7 बूंदे नींबू के रस की मिक्‍स करके उसे चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे त्‍वचा में ग्‍लो भी आएगा और जो एक्सट्रा ऑयल निकल रहा है वह भी गायब हो जाएगा।
चावल का पानी
चावल का पानी एंटी एजिंग होता है। आप चावल को पानी में भिगो कर रख दें और फिर दूसरे दिन उस पानी को फेंकने के स्थान पर आप चेहरे पर लगा लें। चावल को पकाने के बाद आप उसके स्टार्च का इस्तेमाल भी चेहरे पर कर सकती हैं। अगर आपकी त्‍वचा ऑयली है, चावल के पानी में 5 से 7 बूंद नींबू का रस मिक्‍स कर लें और अगर आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ड्राई है तो आप शहद के साथ चावल का पानी मिक्‍स करके चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे त्‍वचा में चमक के साथ कसाव भी आता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दही और ओट्स
आप दही में ओट्स का पाउडर मिक्स करके डालें और फिर उस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। इससे भी चेहरा साफ हो जाता है। अगर आपके चेहरे पर डेड स्किन की परत है, तो चेहरा डल नजर आएगा ही। ऐसे में आप चेहरे पर इस घरेलू उपाय का प्रयोग करेंगी तो डेड स्किन रिमूव हो जाएगी और चेहरे पर चमक आ जाएगी।
कच्चा दूध और शहद
ड्राई स्किन वालों के लिए यह उपाय बहुत ही अच्छा है। आपको कच्चे दूध में शहद को मिक्स करना है और इस मिश्रण से चेहरे को साफ करना है। ऐसा यदि आप दिन में एक बार करती हैं, तो आपको चेहरे पर अनोखी चमक नजर आएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पपीता और केला
पपीता और केला दोनों ही त्‍वचा के लिए बहुत अच्छा होता है और अगर आपकी त्‍वचा ड्राई तो यह आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसे में अगर आप दोनों के मिश्रण को चेहरे पर लगाती हैं तो आपको बहुत फायदे मिलेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ना करें ऐसी गलतियां
-अक्सर फेसपैक लगाने के बाद हम काम में बिजी हो जाते हैं और इसे सूखने के बाद ही इसे हटाते हैं। लेकिन आप ऐसी गलती ना करें। इसे अगर आप सूखने के बाद हटाती हैं, तो ये आपके चेहरे से नमी सोखकर इसे रूखा बनाता है। हमेशा इसे 10 से 15 मिनट बाद हटा दें। अगर इस बीच ये सूख जाए, तो हल्का गुलाबजल इस पर लगाकर थपथपाएं।
-फेसपैक नहाने के पहले इस्तेमाल करने की गलती ना करें। इसके बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसे नहाने के बाद लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि नहाने के बाद हमारी स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और ऐसे में फेस पैक अच्छी तरह स्किन की गहराई में जाकर अपना असर दिखता है। इससे आपके चेहरे पर ग्लो पूरी तरह नजर आएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

-फेसपैक हटाने के लिए हमेशा नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें। गुनगुने पानी के इस्तेमाल से बचें। वहीं, इसे हटाने के बाद आप टोनर या गुलाबजल लगाना ना भूलें। इससे फेसपैक लगाने के बाद आपके चेहरे में निखार आएगा और आपकी खूबसूरती बढ़ेगी।
-फेसपैक लगाने के बाद इसे ऐसे ही छोड़ने की गलती ना करें। इसे लगाने के बाद करीब 5 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे का मसाज करें। इससे आपके ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और फेसपैक का बेहतर फायदा भी मिलेगा। इसलिए इसे लगाने के बाद मसाज करना ना भूलें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

-जब आप इसे लगाकर रखें उस दौरान बातचीत करने की गलती ना करें। चेहरे में होने वाले मूवमेंट की वजह से फेसपैक और चेहरे पर सिलवटें नजर आएंगी और झुर्रियों की परेशानी हो सकती है। इससे वक्त से पहले आपके चेहरे पर बुढ़ापा नजर आने लगेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *