Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

महेंद्र भट्ट ने ली राज्य सभा सांसद की शपथ, पीएम मोदी और केंद्र का जताया आभार

उत्तराखंड से राज्य सभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज बतौर राज्यसभा सांसद शपथ ग्रहण की है। उनके शपथ लेने के बाद चमोली समेत समूचे उत्तराखंड के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की। इस दौरान महेंद्र भट्ट ने पीएम मोदी और पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उच्च सदन में देवभूमि की मजबूत आवाज बनकर केंद्र से आती विकास धारा की गति को तीव्र करने का प्रयास करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने मीडिया से बातचीत मे बताया कि दिल्ली में उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा सभापति डॉक्टर जगदीश धनकड ने भट्ट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं, मीडिया से बातचीत मे प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत समस्त केंद्रीय नेतृत्व का उनपर विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह पार्टी नेतृत व कार्यकर्ताओं की उम्मीदों एवं प्रदेश की जनता के सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। पीएम मोदी के विकास की योजनाओं को मैदान से लेकर पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे। देवभूमिवासियों की विकास के प्रति आकांक्षाओं को देश के उच्च सदन में आवाज बनकर, उसे साकार कराने का काम करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के विकास कार्यों को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में राज्य में आगे बढ़ाने का काम करेंगे। साथ ही केंद्र के विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को क्षेत्र में लाने वाली, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की नीति को आगे बढ़ाना, उनकी प्राथमिकता रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के राज्यसभा सांसद पद की शपथ लेने के बाद राज्य में कार्यकर्ताओं एवं जनता में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी से लेकर भाजपा संगठन में भट्ट ने बूथ से लेकर शीर्ष पदों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दो बार विधायक रहकर उन्होंने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

साथ ही बतौर प्रदेश अध्यक्ष लगभग सभी उपचुनाव, पंचायत चुनाव के साथ बाहरी राज्यों में में हुए चुनावों में भी पार्टी को जीत दिलाने का ट्रेक रिकॉर्ड उनका है। वे सीमावर्ती जनपद चमोली से आने वाले पहले सांसद हैं और क्षेत्र एवं समस्त प्रदेशवासियों की भावनाओं के स्वाभाविक प्रतिनिधि हैं। उनका उच्च सदन में जाना, उत्तराखंड में विकास की बहती बयार की गति को और अधिक तीव्र करेगा। साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भट्ट को उनके राज्यसभा के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *