महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने बयान पर मांगी माफी

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने कहा था कि अगर महाराष्ट्र से गुजरातियों और राजस्थानियों को हटा दिया जाता है, खासकर मुंबई और ठाणे, तो यहां कोई पैसा नहीं बचेगा। गवर्नर की टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि ये राज्यपाल की व्यक्तिगत टिप्पणी थी, वे उनका समर्थन नहीं करते। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शिंदे के रुख से सहमति व्यक्त जताई थी। इससे बीएस कोश्यारी अलग-थलग पड़ गए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिवसेना और कांग्रेस के कई नेताओं ने बीते सप्ताह भर में कोश्यारी की आलोचना की और उनसे माफी मांगने की मांग की। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि “मराठी लोगों का अपमान हो रहा है। कोश्यारी को हर तरफ से तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश और सचिन सावंत ने भी राज्यपाल के भाषण का वीडियो ट्वीट करके उनकी टिप्पणी की आलोचना की थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।