मूल निवास भू-क़ानून संघर्ष समिति के संयोजक बने लूशुन टोडरिया, संस्थापक संयोजक रहेंगे मोहित डिमरी

उत्तराखंड में भूमि संरक्षण और मूल निवासियों के अधिकार के लिए समर्पित मूल निवास भू कानून समन्वय सँघर्ष समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक देहरादून में संपन्न हुई। इसमें संगठन के कार्यों की समीक्षा और भावी रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में लूशुन टोडरिया को सर्वसम्मति से समिति का नया संयोजक चुना गया। विगत दो वर्षों से समिति का नेतृत्व कर रहे मोहित डिमरी ने उन्हें अपनी जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि नेतृत्व परिवर्तन संगठन को और ऊर्जावान बनाता है। अब युवा नेतृत्व इस आंदोलन को और तेज करेगा। वह संघर्ष समिति में सक्रिय रूप से कार्य करते रहेंगे। मूल निवास और भू-क़ानून की लड़ाई को और मजबूती से लड़ा जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नवनियुक्त संयोजक लुशुन टोडरिया ने कहा कि मोहित डिमरी की अगुवाई में उत्तराखण्ड की अस्मिता बचाने के लिए देहरादून में ऐतिहासिक महारैली हुई थी। इसके बाद हल्द्वानी, गैरसैंण, कोटद्वार, टिहरी, श्रीनगर, ऋषिकेश, भिकियासैंण सहित अन्य हिस्सों में जनचेतना के लिए महारैली हुई। आंदोलन के बाद लोग अपने अधिकारों के लिए जागरूक हुए और कई गांवों में लोगों ने भू-माफिया को जमीन नहीं बेची। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लुशुन ने कहा कि अस्मिता और अपनी पहचान बचाने के लिए संघर्ष निरंतर चलता रहेगा। संघर्ष समिति ने उन्हें संयोजक की जिम्मेदारी दी है, वह पूरे समर्पण और ईमानदारी से अपना दायित्व निभायेंगे। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना उनका मुख्य उद्देश्य है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नव-नियुक्त संयोजक लुशुन टोडरिया ने कहा यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व की बात है। मैं सभी पूर्व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूँ। जब तक उत्तराखंड में मूल निवास और सख्त भू कानून लागू नहीं होता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी। संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिमांशु रावत ने कहा कि एक अच्छा लीडर वही होता है जो फॉलोवर नहीं लीडर तैयार करता है। मोहित डिमरी ने संघर्ष समिति के माध्यम से कई लीडर तैयार किए। जो अब इस संघर्ष को आगे बढ़ा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में हुए मुख्य निर्णय
1. समिति का स्थायी कार्यालय खोले जाने पर सहमति बनी, जिससे संगठनात्मक गतिविधियों को गति मिलेगी।
2. समिति की डिजिटल और सोशल मीडिया को मजबूत किया जाएगा।
3. जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर कार्यकारिणी विस्तार का निर्णय लिया गया।
4. महिला, युवा और वरिष्ठ जनों की इकाइयाँ गठित की जाएँगी।
5. प्रदेशभर में स्वाभिमान महारैली आयोजित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नई कार्यकारिणी में दायित्व वितरण
मनोज कोठियाल-केंद्रीय सचिव
सुनील नैनवाल- विधिक सलाहकार
कुसुम जोशी-प्रदेश महिला संयोजक
शशि रावत-सह संयोजक
शिशुपाल पोखरियाल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ सह संयोजक
अशुतोष कोठारी-गढ़वाल मंडल युवा प्रकोष्ठ संयोजक
आयुष रावत-कुमाऊँ युवा प्रकोष्ठ संयोजक
उषा डोभाल महिला प्रकोष्ठ गढ़वाल सह संयोजक
अतुल गुसाईं-हरिद्वार संयोजक
चन्द्रमणि सुयाल- हरिद्वार सह संयोजक
दिनेश थपलियाल -हरिद्वार समन्यवक (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में प्रमोद काला, विपिन नेगी, अनिल डोभाल, हिमांशु रावत, सुरेंद्र नेगी, देवेंद्र दत्त बेलवाल, गौतम राणा, आशीष नौटियाल, रमेश दत्त रतूड़ी, सुनील दत्त, राकेश रावत, त्रिभुवन भट्ट, विनोद पोखरियाल, केशवानंद रतूड़ी, विकास चन्द्र रयाल, सुरेंद्र नेगी, बॉबी रांगड़, तरुण व्यास, मनवीर भण्डारी, मोहन नेगी, कंवर बिष्ट, मनिंदर बिष्ट, प्रमोद नौटियाल, अजीत सिंह नेगी, ऋषिराम पैन्यूली आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।