एक बार फिर घटाए गए एलपीजी के दाम, अब हुई इतनी कीमत
देश में एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर के दामों को कम किया गया है। विपक्ष इसे आगामी लोकसभा चुनाव और पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उठाया जाने वाला कदम बता रहा है। क्योंकि, हाल ही में घरेलू सिलेंडर में भी दो सौ रुपये की कटौती की गई थी। ऐसे में एक सिलेंडर की कीमत नौ सौ रुपये के करीब हो गई है। अब सवाल ये भी उठता है कि क्या नौ सौ रुपये की कीमत राहत देने वाली है। प्रचार किया गया कि रक्षाबंधन का तोहफा दिया जा रहा है। फिर होली के दौरान जब कीमतें बढ़ीं, तो उसे क्या कहा जाए। क्योंकि पिछले कुछ साल के भीतर इसकी कीमत में आठ सौ रुपये की वृद्धि की गई और अब दो सौ रुपये कम कर दिए गए हैं। आज एक सितंबर को घरेलू सिलेंडर नहीं, बल्कि कमर्शियल सिलेंडर के दामों को कम किया गया है। इंडियन ऑयल ने 19 केजी के गैर-सब्सिडी वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 157.50 रुपये की कमी की है। यह दाम आज यानि कि एक सितंबर से प्रभावी हो गए हैं। नई बदली कीमत के अनुसार दिल्ली में इस सिलेंडर के दाम 30 जून 2021 के बाद से सबसे कम बताए जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब ये हुई नई कीमत
दिल्ली में नई कीमत के अनुसार 19 केजी का सिलेंडर 1522.50, कोलकाता में 1636 और मुंबई में 1482, चेन्नई में 1695 रुपये का हो गया है। इन दामों से देखा जा सकता है कि सबसे सस्ता कमर्शियल सिलेंडर मुंबई में 1482 रुपये है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी हुए थे कम
गौरतलब है कि सरकार ने महिलाओं को तोहफा देते हुए रक्षाबंधन से एक दिन पहले घरेलू गैस की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत में 400 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घरेलू गैस सिलेंडर प्राइस
नई दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 14.2 किलो सिलेंडर 929 रुपये, मुंबई में रसोई गैस की कीमत 902.50 रुपये प्रति सिलेंडर, चेन्नई में घरेलू गैस की कीमत 918.50 रुपये हो चुकी है।
कब-कब एलपीजी गैस कीमत में हुआ बदलाव
कमर्शियल और घरेलू एलपीजी दोनों की कीमत महीने की पहली तारीख को बढ़ती या घटती है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत 1 सितंबर से प्रभावी है। इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अगस्त में 99.75 रुपये कम हुए थे। वहीं जुलाई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मार्च में बढ़े थे घरेलू गैस की कीमत
पेट्रोलियम और तेल कंपनियों ने इस साल 1 मार्च को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट की कमी की थी। इसके साथ ही 14.2 केजी के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।