लोकसभा चुनावों के बीच रसोई गैस के दामों में कटौती, विमान का ईंधन हुआ महंगा

भारत में अभी दूसरे चरण तक के मतदान संपन्न हुए हैं। अभी पांच चरण के मतदान होने हैं। इन आम चुनावों के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की है। घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नई कीमतें आज एक मई से लागू हो गई हैं। दिल्ली में इसकी कीमत अब 1745.50 रुपये रह गई है। पहले यह 1764.50 रुपये में मिल रहा था। इस तरह इसकी कीमत में 19 रुपये की कटौती की गई है। इससे पहले एक अप्रैल को यह 30.50 रुपये सस्ता हुआ था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कोलकाता में अब 19 किलो का सिलेंडर 1859 रुपये, मुंबई में 1698.50 रुपये और चेन्नई में 1911.00 रुपये में मिलेगा। 19 किलो के सिलेंडर को हलवाई सिलेंडर भी कहा जाता है। इसकी कीमत में कटौती से बाहर खाना-पीना सस्ता होने की उम्मीद है। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आम उपभोक्ताओं के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये बनी हुई है, जबकि उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपये है। देहरादून में इसकी कीमत 822 रुपये है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले फरवरी और मार्च में लगातार दो महीने 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक मार्च को इसकी कीमत 1769.50 रुपये से बढ़ाकर 1795 रुपये कर दी थी। एक फरवरी को इसमें 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि एक जनवरी को इसकी कीमत में 1.50 रुपये की मामूली कटौती की गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विमान का ईंधन हुआ महंगा
19 किलो वाले सिलेंडर के साथ-साथ एटीएफ यानी विमान में इस्तेमाल होने वाले ईंधन की कीमत में भी आज से बदलाव किया गया है। इसके साथ ही विमान में इस्तेमाल होने वाला ईंधन महंगा हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली में डॉमेस्टिक फ्लाइट के लिए जेट फ्यूल की कीमत में 749.25 रुपए का इजाफा हुआ है, जिसके बाद दाम 1,01,642.88 किलो लीटर हो गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरी ओर देश के पूर्वी इलाके के सबसे बड़े महानगर कोलकाता में भी जेट फ्यूल की कीमत में 684.52 रुपए की तेजी देखने को मिली है। इसके बाद दाम 1,10,583.13 रुपए प्रति किलोटर हो गए हैं। देश के पश्चिमी क्षेत्र के सबसे बड़े मैट्रोपॉलिटन शहर मुंबई में भी जेट फ्यूल की कीमत में 707.29 रुपए की तेजी देखने को मिली है, जिसके बाद यहां पर जेट फ्यूल के दाम 95,173.70 रुपए प्रति किलो लीटर हो गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देश के दक्षिणी छोर के सबसे बड़े महानगर में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला। यहां पर जेट फ्यूल की कीमत में 628.73 रुपए की तेजी आई और दाम 1,05,602.09 किलोलीटर हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर उन डॉमेस्टिक एयरलाइंस के लिए भी जेट फ्यूल महंगा हुआ है, जो इंटरनेशनल फ्यूलाइट को भी ऑपरेट करती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हवाई सफर होगा महंगा
जेट फ्यूल में इजाफा होने के बाद संकेत मिल रहे हैं कि पीक समर सीजन में हवाई किराए में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। मौजूदा समय में सभी एयरलाइन कंपनियां काफी प्रेशर में है। कम विमान होने की वजह से कीमतों में वैसे ही तेजी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर गो फर्स्ट के ग्राउंडेड होने की वजह से समस्या पिछले साल से और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। जानकारों ने पिछले महीने अनुमान लगाया गया था कि हवाई सफर की कीमतों में 20 से 25 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।