उत्तराखंडी फीचर फिल्म ‘माटी पहचान’ का प्रेम गीत ‘तू मेरी मी तेरी’ रिलीज, वीडियो देखकर पिघल जाएगा दिल
पहाड़ के पलायन की व्यथा
इस फिल्म में पलायन की व्यथा है। पहाड़ की लड़की का पहाड़ जैसा साहस है। डाक्यूमेंट्री का अंदाज है और प्रेम कहानी के साथ फिल्म आगे बढ़ती है। ऐसे में दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा। इस फिल्म में एक छोटे से गांव की पहचान, समुदाय, भाषा और प्रेम के जटिल मुद्दों को उठाती नजर आएगी। फ़राज़ शेर की ओर से अपने बैनर फॉर्च्यून टॉकीज़ मोशन पिक्चर्स के तहत निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अजय बेरी ने किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नई जेनरेशन का लोकप्रिय गीत
फिल्म के सभी गाने राजन बजेली ने बनाए हैं। इनमें पहाड़ों के संगीत, संस्कृति और सुकून को इसमें महसूस किया जा सकता है। गीत के विशेष महत्व के बारे में संगीतकार और गीतकार राजन बजेली कहते हैं कि यह गाना उनके दिल के बहुत करीब है। प्रेम गीत ‘तू मेरी मी तेरी’ उत्तराखंड की नई जेनरेशन का लोकप्रिय गीत बनेगा। इसको पहाड़ों में हमेशा गुनगुनाया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें फिल्म का गीत ‘तू मेरी मी तेरी’
प्यार से भरपूर रोमांटिक ट्रैक
फिल्म के निर्माता फराज शेर का कहना है कि हमारी फिल्म माटी पहचान का ये मेरा पसंदीदा रोमांटिक गीत है। निशांत दास अधिकारी और प्रज्ञा पात्रा के मंत्रमुग्ध कर देने वाले स्वरों के साथ राजन बजेली ने खूबसूरती से इसे लिखा और संगीतबद्ध किया। निश्चित रूप से आपका दिल पिघल जाएगा। तू मेरी मी तेरी गीत दो प्रेमियों के प्यार से भरपूर रोमांटिक ट्रैक है। इसमें देव और माधुरी एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से खो जातेहैं। गाना फिल्म के दोनों कलाकारों करण गोस्वामी और अंकिता परिहार पर केंद्रित है। इसे उत्तराखंड की अलग अलग खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें फिल्म का अधिकारिक ट्रेलर
मंत्री ने किया टैक्स फ्री का वादा
हाल ही में तीन सितंबर को फिल्म का अधिकारिक ट्रेलर लांच किया गया था। इस मौके पर पूरी फिल्म यूनिट ने भाग लिया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री सतपाल महाराज मुख्य अतिथि एवं ग्राफिर एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ. प्रो. कमल घनशाला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। माटी पहचान अपने कठित विष्य और पहली बॉलीवुड शैली की उत्तराखंडी फीचर फिल्म है। जो रिलीज होने से पहले ही धूम मचा रही है। ऐसे में दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, फिल्म का ट्रेलर देखकर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का वादा कर चुके हैं। वहीं, डॉ. कमल घनशाला ने भी फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कलाकार और अन्य सहयोगी
माटी पहचान में नवोदित कलाकार करण गोस्वामी और अंकिता परिहार के साथ ही चंद्र बिष्ट, वान्या जोशी, आकाश नेगी, पदमेंद्र रावत, प्रकाश जोशी, रेखा पाटनी, नरेश बिष्ट जैसे उत्तराखंड के थिएटर एवं फिल्म अभिनेताओं का एक समूह है। इस फिल्म की कहानी मनमोहन चौधरी ने लिखी है। फिल्म की शूटिंग सिनेमैटोग्राफर फारूक खान ने की है। संपादन मुकेश झा का है। प्रज्ञा तिवारी कार्यकारी निर्माता हैं। फराज शेर ने फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें फिल्म का दूसरा गीत ‘जी रे जागी रे’
फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स की पहली फिल्म
यह फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स की ओर से निर्मित पहली फीचर फिल्म है और विज्ञापन में एक दशक के शानदार कार्यकाल के बाद फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपनी शुरुआत का प्रतीक है। फिल्म को वीके फिल्म्स द्वारा भारत के सभी सिनेमाघरों में वितरित किया जाएगा। साथ ही हंगामा डिजिटल इस फिल्म का डिजिटल मीडिया और गानों को अलग अलग म्यूजिक प्लेटफार्म पर वितरित करेगा। साथ ही ई उत्तरांचल माटी पहचान के साथ आनलाइन मीडिया पार्टनर के रूप में और ओहो रेडिया फिल्म के रेडियो पार्टनर के रूप में जुड़े हैं। ऑनलाइन टिकटिंग पार्टनर्स बुक माय शो और पेटीएम के साथ फिल्म के डिजिटल वितरण को संभाल रहा है। टीज़र फॉर्च्यून टॉकीज़ मोशन पिक्चर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल youtube.com/c/FortuneTalkiesMotionPictures/ पर उपलब्ध है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।