लोकसाक्ष्य की खबर पर लगी मुहर, दूसरी सूची में जोत सिंह गुनसोला के साथ गणेश गोदियाल, प्रदीप का नाम, देखें पूरी सूची

आखिरकार लोकसाक्ष्य की खबर पर मुहर लग गई है। हमने पहले ही संभावना व्यक्ति की थी कि उत्तराखंड में टिहरी लोकसभा सीट से जोत सिंह गुनसोला प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं। ऐसा सच साबित हुआ। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें चार राज्यों से कुल 43 उम्मीदवारों के नामों एलान किया गया। जारी लिस्ट के अनुसार गढ़वाल संसदीय सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, टिहरी सीट से पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा सीट से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाया गया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को एक बार फिर से छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है। वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर से चुनाव लड़ेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरव गोगोई असम के जोरहाट से उम्मीदवार होंगे। साथ ही चुरू से राहुल कस्वां को भी टिकट दिया गया है, जो मौजूदा सांसद भी थे और बीजेपी कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है। आज हम दूसरी सूची की घोषणा करने जा रहे हैं। कल सीईसी ने बैठक की और असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दे दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले कांग्रेस ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। राहुल गांधी का नाम भी पहली सूची में शामिल था। वह वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। उनके अलावा शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम से और भूपेश बघेल राजनांदगांव से टिकट मिला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ें हमारी पूर्व की खबरः कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, प्रीतम सिंह के मना करने पर क्या गुनसोला होंगे प्रत्याशी, आर्य ने भी खड़े किए हाथ
जोत सिंह गुनसोला के बारे में
उत्तराखंड के एक भारतीय राजनीतिज्ञ गुनसोला मसूरी विधानसभा से दो बार विधान सभा के सदस्य रहे हैं। गुनसोला ने मसूरी (उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्र) का प्रतिनिधित्व किया। इसके साथ ही उन्होंने दो बार मसूरी नगर परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। गुनसोला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं। साथ ही वह क्रिक्रेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष भी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें पूरी सूची

गणेश गोदियाल के बारे में
गणेश गोदियाल भारत के उत्तराखंड से एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राजनीतिज्ञ हैं। वह थलीसैंण विधानसभा क्षेत्र और श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से ईमानदार विधायक रह चुके हैं। वह उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदीप टम्टा के बारे में
प्रदीप टम्टा उत्तराखंड के अल्मोड़ा, सोमेश्वर विधानसभा सीट से विधायक भी रहे है। जिसके बाद प्रदीप टम्टा 15वीं लोकसभा के सदस्य रहे है। 2014 आम चुनाव में उत्तराखंड के 5 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत हुई। प्रदीप टम्टा एक मात्र ऐसे कांग्रेस प्रत्याशी थे, जो बहुत कम 95690 मतों से हारे थे। वहीं, ये अंतर 2019 के चुनाव में ज्यादा बढ़ गया। तब अजय टम्टा ने प्रदीप टम्टा को 232986 मतों के अंतर से हराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।