लोकसभा चुनाव से पहले खेल, सस्ता हुआ तेल, सरकार ने पेट्रोल और डीजल के रेट घटाए
लोकसभा चुनाव से पहले अब केंद्र सरकार आम लोगों को रिझाने के लिए हर भरसक प्रयास कर रही है। हाल ही में रसोई गैस के घरेलू सिलेंडर की कीमतों में सौ रुपये की कटौती की गई थी। वहीं, अब पेट्रोल और डीजल के रेट में भी कमी कर दी गई। हालांकि, ये कमी भी मामूली है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिये पेट्रोल और डीजल की कीमतों कटौती की घोषणा की। इसमें बताया कि पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में संशोधन करने का फैसला किया गया है। इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें करीब दो साल से स्थिर बनी हुई थीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंत्रालय ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने बृहस्पतिवार शाम को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की। ये नई दरें आज यानी शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं। बता दें कि सरकार ने लगभग एक दशक पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपने नियंत्रण से मुक्त कर दिया था। अब पेट्रोलियम कंपनियां ही तेल की कीमतें तय करती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि पेट्रोलियम विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने सूचित किया है कि उन्होंने देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया है। नई कीमतें 15 मार्च 2024 को सुबह छह बजे से प्रभावी होंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 96.72 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो पहले 89.62 रुपये प्रति लीटर था। आज मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये, कोलकाता में 103.94 रुपये और चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में डीजल का भाव 92.15 रुपये, कोलकाता में 90.76 रुपये और चेन्नई में 92.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।