ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में नन्हें मुन्नो ने ली कचरा मुक्त भविष्य की शपथ

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में नन्हें मुन्नो को कचरा प्रबंधन के महत्व के बारे में बताया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि सतत कचरा प्रबंधन और परिपत्र अर्थव्यवस्था अनुसंधान केंद्र के निदेशक प्रो. साधन कुमार घोष ने कहा कि बचपन में बोए गए सही आदतों के बीज ही भविष्य में एक स्वच्छ, कचरा मुक्त और समृद्ध पृथ्वी का निर्माण करेंगे। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने छात्र-छात्राओं से आवाह्न किया कि वह सतत विकास की ओर कदम बढ़ाएं और अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदार रहें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के उपनिदेशक डा. विपिन गुप्ता ने नन्हें मुन्नो से बात करते हुए कहा कि पेड़ हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं और प्लास्टिक हमारा सबसे बड़ा दुश्मन। कार्यक्रम में प्रो. बी एस बिष्ट ने भी पर्यावरण सुरक्षा में युवाओं की भूमिका को अहम बताते हुए उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने को कहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षकों ने पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ ली। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी भी लगाई जिसमें उन्होंने कचरे से सुंदर सजावटी वस्तुएं बनाकर अपशिष्ट से उपयोगी का संदेश दिया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के निदेशक सहदीप अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकुमार त्रेहन, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का संचालन डा. रचन कर्माकर और डा. सुमन नैथानी ने किया। यह सम्मेलन ’15वां अंतर्राष्ट्रीय सतत अपशिष्ट प्रबंधन एवं परिपत्र अर्थव्यवस्था सम्मेलन तथा आईपीएलए ग्लोबल फोरम 2025′ की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।