पेन इंडिया स्कूल भानियवाला में नन्हें मुन्नों ने मनाया बैसाखी पर्व
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित पेन इंडिया स्कूल भानियावाला में संचालित सीएससी बाल विद्यालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बैसाखी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर शिक्षिकाओं ने स्कूल को बैसाखी की थीम से सजाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न गतविधियां आयोजित की गई। इसमें बैसाखी की थीम पर क्राफ्ट, ड्राइंग एक्टिविटी की गई। बच्चों ने पंजाबी गानों पर डांस कर खूब रंग जमाया। गया। पेन-इंडिया फाउंडेशन (पीआईएफ) के संरक्षक डॉ. प्रकाश केशवया ने कहा कि यह पर्व प्रकृति के प्रति आभाऱ जताने के साथ-साथ हमें एकता और मानवता के साथ रहने का संदेश देता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)


Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।