उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका संगीता ढौंडियाल की आवाज में सुनिए मतदान की अपील का गीत

उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका संगीता ढौंडियाल की आवाज में मतदान की अपील करने वाले गीत का आनंद उठाइए। संगीता ढौंडियाल किसी परिचय का मौहताज नहीं हैं। स्कूली शिक्षा के दौरान से ही वह सांस्कृतिक आयोजन में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करती रहीं। इसमें उनके पिता का भरपूर सहयोग रहा। वह देहरादून में रंगकर्म से भी जुड़ी हैं। कई नाटकों के मंचन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। अखिल गढ़वाल सभा से भी वह जुड़ी हुई हैं। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के साथ ही देशभर में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर आज 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हो रहा है। (अगले पैरे में देखें वीडियो)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।