सुनिए बेहद मनोहारी उत्तराखंडी लोकगीक, काई तरशाएं
स्वागत फिल्म लेकर आया है एक नया गीत काई तरसाए। बीडी कश्यप के संगीत निर्देशन में इस गाने के गीतकार और गायक सुरेंद्र भारती हैं। इसमें कीर्तना भारती की भी आवाज है। जौनसारी बोली में इस गीत सुनोगे तो जरूर पसंद आएगा।