Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 24, 2024

लिपस्टिक लगाने से फटते हैं होंठ, अपनाएं ये तरीके, तीन दिन में समस्या हो जाएगी दूर

1 min read

हर बार बदलते मौसम में लोगों को त्वचा संबंधी परेशानी भी होने लगती है। अब गर्मी का मौसम धीरे धीरे समापन की ओर बढ़ रहा है और सर्दी दस्तक दे रही है। ऐसे में बदलते मौसम में महिलाओं को भी फटे होंठों की समस्‍या से दो-चार होना पड़ता है। महिलाओं की समस्‍या तब और अधिक बढ़ जाती है, जब वे होठों पर लिपस्टिक अप्‍लाई करती हैं। लिपस्टिक (Lipstick) लगाने के बाद फटे होंठों की शिकायत अधिकतर महिलाओं में देखने को मिलती है। आमतौर पर ये समस्‍या खराब लिप केयर और खराब क्वालिटी की लिपस्टिक लगाने की वजह से हो सकती है। साथ ही विंटर में मैट लिपस्टिक लगाने के कारण भी होठों के फटने की समस्या बढ़ जाती है। ये समस्या कभी-कभी तो इतनी बढ़ जाती है कि इसके चलते कई बार तो काफी दर्द होने लगता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कौन से तरीके अपनाकर आप लिपस्टिक लगाने के बावजूद फटे होंठों की समस्‍या से बच सकते हैं। साथ ही आपकी समस्या तीन दिन में दूर हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फटे होठों के लक्षण
शुष्कता, दरारें, छीलना, परत उखड़ना, रक्तस्राव, लालपन, जलन, चुभन, झुनझुनी या खुजली, सूजन, आपके मुंह के अंदर या आपके होठों पर अल्सर या घाव, शल्कदार बनावट, सुन्न होना आदि।
होंठ फटने का कारण
अधिकतर मौसम बदलने के कारण होंठ फटने लगते हैं। ऐसे में हमें रोजाना लिप केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। साथ ही होंठों को सही तरीके और सही मात्रा में पोषण देना चाहिए। ड्राईनेस और होंठों की त्वचा में नमी का कम होना होंठों के फटने का एकमात्र कारण हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

होंट फटने के ये भी हैं कारण
शुष्क या ठंडा मौसम, घर के अंदर शुष्क हवा। होठों में तेल ग्रंथियां नहीं होतीं। ऐसे में अपने होठों को नमीयुक्त न रखने से होंठ फटने लगते हैं। जलन पैदा करने वाली लिपस्टिक या बाम लगाने, मेन्थॉल, कपूर या सैलिसिलिक एसिड जैसे कठोर या शुष्क करने वाले उत्पादों और बहुत अधिक धूप, अपने होठों को अत्यधिक चाटना, छूने या खुजलाने से भी होंठ फटने लगते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इसके साथ ही पर्याप्त पानी न पीनाा, पर्याप्त विटामिन और पोषक तत्व (जैसे विटामिन बी और आयरन) न मिलना। कुछ दवाएं लेना जैसे एंटीबायोटिक्स , मूत्रवर्धक, स्टैटिन, रेटिनोइड्स, कीमोथेरेपी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं, विटामिन ए, डिगोक्सिन और लिथियम से भी होंठ फटने लगते हैं। साथ ही शराब पीने, कुछ चिकित्सीय स्थितियाँ जैसे कि स्वप्रतिरक्षी या थायरॉयड विकार या एलर्जी, वायरस, बैक्टीरिया या फंगस के कारण होने वाला संक्रमण के कारण भी होंठ फटने लगते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फटे होंठों की ऐसे करें देखभाल
होंठों की देखभाल करने के लिए रोजाना लिप केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। इसलिए आप रोजाना दिन में 3-4 बार लिप बाम लगा सकते हैं। होंठों की डेड स्किन को हटाने के लिए आप लिप स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। एक्स्ट्रा लिप केयर के लिए रोजाना होंठों पर रात को सोने से पहले लिप ऑयल अप्लाई कर सकती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अप्लाई करने से पहले चेक करें लिपस्टिक की क्वालिटी
लिपस्टिक में कुछ प्रमुख तत्व मोम, तेल और पिग्मेंट्स आदि होते हैं। इन्‍हीं के अनुपात में बदलाव लाकर मैट लिपस्टिक या ग्लोसी लिपस्टिक बनाई जाती है। अगर इनके प्रयोग से स्किन ड्राई या फट रही है तो आप ये ध्‍यान रखें कि कहीं आप खराब हो चुकी लिपस्टिक तो नहीं लगा रहीं। हमेशा अच्‍छी कंपनी और क्‍वालिटी की लिपस्टिक ही प्रयोग करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस तरह लगाएं लिपस्टिक
बता दें कि फटे हुए होंठों पर लिपस्टिक लगाने के लिए सबसे पहले लिप को अच्छे से मॉइस्चराइज करें। फिर किसी ऐसी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, जिसमें पहले से ऑयल मौजूद हो। बाजार में आपको कई सारे ब्रांड्स के नारियल के तेल और विटामिन-ई एक्सट्रेक्ट वाले लिपस्टिक शेड्स मिल जाएंगे। अगर आपके होंठ फटे रहते हैं, तो आप मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल न करें, बल्कि ग्लॉसी लुक वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
नोटः इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। अधिक जानकारी के लिए योग्य चिकित्सक एवं संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पहले लिब बाम लगाएं
लिपस्टिक लगाने के 5 मिनट पहले लिब बाम जरूर लगाएं। इससे होंठों की स्किन मॉइस्चराइज रहती है और फिर जब हम इस पर लिपस्टिक लगाते हैं तो हमारे होंठ फ्रेश और फटते भी नहीं है।
मॉइस्चराइज जरूर करें
होंठों की त्वचा काफी सेंसिटिव होती है इसलिए इसे हेल्दी रखने के लिए इस पर मॉइस्चराइजर लगाना बेहद जरूरी होता है। इसलिए मौका मिलते ही अपने होंठों को मॉइस्चराइज करते रहें। आप अपने होंठों पर प्राकृतिक तेल जैसे आर्गन ऑयल या नारियल तेल लगा सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लिपस्टिक रोज लगाने से बचें
जहां तक हो सके लिपस्टिक लगाने से बचें। अगर आप हर वक्‍त लिपस्टिक अप्‍लाई करेंगी तो इससे आपके होंठों की त्वचा खराब हो सकती है। घर पर हो और आराम कर रहीं हों, तो जरूरी नहीं कि लिपस्टिक लगाई जाए। इसे बार बार लगाने से बचना चाहिए। इससे अच्छा है कि होंठ को फटने से बचने के लिए उसमें प्राकृतिक तेल लगा सकते हो।
रात में क्‍लीनिंग जरूरी
रोज रात को स्किन क्‍लीन करने के साथ होठों को भी बेहतर तरीके से क्‍लीन करें। क्‍लीनिंग के बाद कोई लिप बाम लगाएं। ऐसा करने से दूसरे दिन आपके होंठ पहले से ही गुलाबी और नरिश दिखेंगे और आपके होंठ लिपस्टिक लगाने के बाद भी फटेंगे नहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इन बातों का रखें ख्याल
-हफ़्ते में एक बार, अपनी उंगली पर सौम्य लिप स्क्रब लेकर होंठों को एक्सफ़ोलिएट करें। इससे होंठों की त्वचा स्वस्थ रहती है।
-होंठों की त्वचा सेंसिटिव होती है, इसलिए इसे मॉइस्चराइज़ रखना ज़रूरी है।
-शहद को वैसलीन के साथ मिलाकर लगाने से फटे होंठों में आराम मिलता है।
-चीनी में शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे होंठों पर हल्के हाथों से 2 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद इसे पानी से धो लें।
-रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। आप जानते ही होंगे कि इससे आपके शरीर को बहुत सारे लाभ होते हैं। उनमें से एक है डिहाइड्रेशन से लड़ना, जिससे होंठ फट जाते हैं।
-अपने होठों को चाटें नहीं। हालाँकि उस समय ऐसा करना अच्छा विचार लग सकता है, लेकिन अपने होठों पर जीभ फिराना उनके लिए सबसे बुरी बात है।
-जैसे-जैसे आपकी लार सूखती है, यह आपकी त्वचा से अधिक नमी सोख लेती है। इसके बजाय अपने लिप बाम का इस्तेमाल करें।
-जब आप बाहर हों तो अपने होठों की सुरक्षा करें। जब तापमान गिरता है तो आप अपने हाथ और पैर ढक लेते हैं। अपने होठों के लिए भी ऐसा ही करें। ठंड में बाहर जाते समय अपने मुंह को ढकने वाला स्कार्फ या स्की मास्क पहनें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *