उत्तराखंड के इन इलाकों में आज हल्की बारिश की संभावना, दो दिन बाद फिर से होगा तापमान में इजाफा
दो दिन बाद उत्तराखंड में तापमान में और अधिक वृद्धि होने की संभावना है। इस बीच आज यानी कि गुरुवार को पर्वतीय जिलों में कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
इन दिनों उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। देहरादून सहित मैदानी और पर्वतीय क्षेत्र हर धूप खिल रही है। साथ ही दिन में गर्मी सताने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेंटीग्रेड अधिक रहने की संभावना है। इसके बाद तापमान में और अधिक वृद्धि होने की संभावना है। इस बीच आज यानी कि गुरुवार को पर्वतीय जिलों में कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। यहां बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि हो सकती है। ऐसे में इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इसके बाद 25 मार्च से 27 मार्च तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। ऐसे में गर्मी में भी इजाफा होगा।




