उत्तराखंड के चारधाम में बर्फबारी, अन्य हिस्सों में बारिश, छह तक जारी रहेगी बारिश और बर्फबारी
राज्य मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज पूरे प्रदेश में हल्की मध्यम बारिश हो रही है। बर्फबारी का असर तीन से ढाई हजार मीटर तक की ऊंचाई वाले क्षेत्र में दिखेगा। कल से लोअर हाइट में भी बर्फबारी होगी। 22 सौ मीटर या अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में छह जनवरी को बर्फबारी देखने को मिलेगी। ज्यादातर जगह में हल्की से मध्यम बारिश है। छह को भी हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी में भी तीन हजार और ऊंचाई वाले क्षेत्र में अच्छी बर्फबारी आज देखने को मिलेगी। कल भी ऐसी ही एक्टिविटी रहेगी। तीन जनवरी से उत्तराखंड में ऐसे मौसम की शुरूआत हुई। जो छह जनवरी तक रहेगी। अच्छी बारिश से किसानों को भी राहत मिलेगी। सात जनवरी को मौसम खुलेगा और मौसम साफ हो जाएगा। तब पहाड़ों में धूप व मैदानी क्षेत्र उधमसिंह नगर और हरिद्वार में कोहरा दिखेगा।
उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तरकाशी
उत्तराखंड में चारधाम की पहाड़ियों सहित ऊंची चोटियों में आज हिमपात हो रहा है। उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय सहित जनपद की अन्य भागों में मंगलवार की सुबह से बारिश हो रही है। यमुनाघाटी के स्यानाचट्टी, रानाचट्टी, खरसाली में बर्फबारी सुबह बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। हर्षिल, सुक्की, पुरोला टोंस घाटी के संकरी, जखोल आदि गांव बर्फबारी से ढक गए हैं। बर्फबारी के चलते गंगोत्री मार्ग गंगनानी, यमुनोत्री मार्ग स्यानाचट्टी व पुरोला संकरी से आगे बंद हो गए हैं।
रुद्रप्रयाग
केदारनाथ और आसपास की ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात हो रहा है। वहीं, मंगलवार की सुबह रुद्रप्रयाग जिले में हल्की बारिश हुई। तुंगनाथ सहित अन्य स्थानों में भी बर्फबारी की सूचना है।
चमोली गढ़वाल
चमोली जिले में बदरीनाथ, हेमकुंड व ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात हो रहा है। औली में अभी तक हिमपात नहीं होने से पर्यटक भी मायूस हैं।
देहरादून व मसूरी
देहरादून और मसूरी में दो और तीन जनवरी को हल्की बारिश हुई। वहीं, चार जनवरी को अधिकांश स्थानों पर धूप खिली रही। पांच जनवरी की सुबह धनोल्टी, मसूरी, देहरादून में बारिश का दौर शुरू हो गया। धनोल्टी और मसूरी में कहीं कहीं हल्के ओले भी गिरे।
कुमाऊं का मौसम
कुमाऊं में नैनीताल में चार जनवरी को बारिश हुई, लेकिन पांच की सुबह से बादल छाए हैं। उधम सिंह नगर में भी तीन जनवरी को हल्की बारिश हुई। चार जनवरी से बादल छाए हैं। बागेश्वर जिले में तो तीन दिन से एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। सुबह के समय कोहरा छाया रहा। वहीं, चंपावत जिले में कल दिन भर धूप रही। दिन चढ़ने के साथ ही कुमाऊं के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर शुरू हो चुका है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।