Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

लेफ्टिनेंट कर्नल को बार डांसर से हुआ प्यार, साथ ले आया देहरादून, मांग में सिंदूर भरने की बजाय दी मौत

सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक बार डांसर से प्यार हो गया। पहले दोस्ती फिर साथ रहने लगे। जब देहरादून में पोस्टिंग हुई तो उसे भी साथ ले आया। प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी दरिंदा बन गया और हथौड़े से कई वार करके उसकी हत्या कर दी। देहरादून के रायपुर थानों क्षेत्र में रविवार को सड़क किनारे युवती का शव बरामद हुआ था। मृतका की शिनाख्त बार डांसर के रूप में हुई है। युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है। जो कि वर्तमान में यहां क्लेमेनटाउन में तैनात है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

डीआईजी एवं देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने शव मिलने के 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा किया। हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथोडा, कार व घटना से सम्बन्धित अन्य सामग्री को बरामद कर लिया गया। वती काठमांडू, नेपाल की रहने वाली थी जोकि सिलीगुड़ी बार में नौकरी करती थी। यहीं उसकी एक आर्मी अधिकारी से मुलाकात हुई थी। युवती आर्मी आफिसर से शादी करने के लिए दबाव बना रही थी और वह इसके लिए उसके पीछे देहरादून पहुंच गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लेफ्टिनेंट कर्नल मौजूदा समय में क्लेमेनटाउन में था तैनात
आरोपी आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल है। उसका नाम रामेन्दू उपाध्याय है, जो वर्तमान में देहरादून में प्रेमनगर पंडितवाड़ी में रह रहा था। वह मोहल्ला चंद्रशेखर नगर रोजा गाजीपुर उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है। वह वर्ष 2010 में डिपार्टमेंटल कमीशन के रूप में लेफ्टिनेंट बन गया था। वर्ष 2020 जनवरी में उसकी मुलाकात नेपाली मूल की युवती श्रेया शर्मा से डांस बार सिटी सेंटर मॉल सिलीगुड़ी पंश्चिम बंगाल में हुई थी। जहां पर उसे श्रेया शर्मा बहुत पसंद आई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पहली ही मुलाकात में दोनों की हो गई थी दोस्ती
पहली मुलाकात में ही उसकी श्रेया से दोस्ती हुई और उसके बाद दोनों के बीच आपसी रिलेशन बन गए। दोनों सिलीगुड़ी में पति-पत्नी की तरह रहते थे। कर्नल की जब उसकी पोस्टिंग देहरादून जिले में हुई तो वह श्रेया को भी अपने साथ देहरादून ले आया। जब उसकी जानकारी कर्नल की पत्नी को हुई तो उसने श्रेया को कुछ दिन होटल में रखने के बाद वापस सिलीगुडी भेज दिया। युवती की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी। युवती बार-बार लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय से पत्नी का दर्जा मांग रही थी। उपाध्याय ने 9 सितंबर की रात युवती को जान से मारने की योजना बनाई। पहले राजपुर में एक क्लब में शराब पिलाई और फिर रायपुर रोड पर लॉन्ग ड्राइव के बहाने ले गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

शराब के नशे में थे दोनों
नौ सितंबर को कर्नल श्रेया को बीयर पीने के लिए राजपुर रोड स्थित एक क्लब ले गया, जहां पर रात को दोनों ने शराब पी। इसके बाद दोनों आईएसबीटी, घंटाघर, बल्लूपुर, डोईवाला फिर डोईवाला से वापस होते हुए महाराणा प्रताप चौक से थानो रोड की तरफ निकले। कर्नल ने अपनी कार थानो रोड पर सोड़ा सरोली सेके निकट जंगल जाने वाले रास्ते पर लगा ली।(खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चेहरा जलाने का भी किया प्रयास
आरोपी ने कार से हथौड़ा निकालकर ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना रात करीब ग्यारह बजे की है। इसके बाद शव को वहीं सड़क किनारे नाले में फेंक दिया। इसके बाद टॉयलेट क्लीनर से उसका चेहरा जलाने का भी प्रयास किया। श्रेया के शव को ठिकाने लगाकर उसने हथोड़ा थानो रोड पर सडक किनारे फेंक दिया। उसके बाद वापस आकर गाडी क्लेमनटाउन स्टोर में छुपा दी और श्रेया के सामान व पहने कपड़ों को भी गाड़ी में छुपा दिया। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने 25000 रुपये के नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।
गिरफ्तार अभियुक्त
रामेन्दू उपाध्याय पुत्र श्री वाल्मिकी उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी देहरादून उम्र-42 वर्ष।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *