दिल्ली सरकार के निजी डिप्लोमा संस्थानों में फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को एलजी ने किया खारिज
सूत्र ने कहा कि शुल्क वृद्धि के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने मंजूरी दी थी। उपराज्यपाल ने इसे व्यापक जनहित में खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से खास तौर पर कमजोर आर्थिक स्थिति वाले छात्रों को मदद मिलेगी। वे फीस में वृद्धि के बारे में चिंता किए बगैर रोजगार पाने के वास्ते डिप्लोमा स्तर के विभिन्न कोर्स कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को पहले ही 40 हजार से 50 हजार रूपये फीस के तौर पर देने पड़ रहे हैं। जो नोएडा, गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य शहरों में डिप्लोमा छात्रों की ओर से दिए जा रहे शुल्क से अधिक है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।