आओ सिखाते हैं हाथ की सफाई, मुंह से शिवलिंग निकालने की तरकीब

आप अपने खाली मुंह के भीतर से छोटा सा शिवलिंग निकाल कर सामने दर्शकों को दिखाओगे तो इसे वह चमत्कार ही समझेगा। ये चमत्कार नहीं, बल्कि आपके हाथ ही सफाई का खेल है। इस खेल को करने के लिए काफी अभ्यास की जरूरत है। हम आपको इसकी विधि बताने जा रहे हैं। बाकी आप कितनी चालाकी से इसे कर सकते हैं, ये आपके अभ्यास पर निर्भर है।
सामग्री व विधि
इस खेल को दिखाने के लिए आपको एक तौलिया, छोटा सा शिवलिंग, एक गिलास पानी की जरूरत पड़ेगी। लोगों को यह चमत्कार दिखाने से पहले आपको तौलिये में शिवलिंग को छिपाना होगा। दर्शकों को जब पकड़ा खोलकर दिखाएंगे तो ऐसे दिखाएं कि उसे फटकार रहे हैं। इस दौरान कपड़े को उस स्थान से पकड़ना होगा, जहां शिवलिंग छिपा है।
इस प्रयोग में कुशलता इसी पर निर्भर है कि आप दर्शकों को भावपूर्ण वार्तालाप में कितना उलझा सकते हो। कपड़े को कभी मुंह, कभी आंख, कभी आंसू पोंछने के बहाने मुंह के आसपास फिराते रहें। फिर मौका देख शिवलिंग को धीरे से मुंह में रख लें। अब कपड़ा सामने मेज या किसी वस्तु पर रखकर पीड़ा और हर्ष का अभिनय करते हुए पानी पीकर थोड़ी उछलकूद मचानी होगी। फिर थोड़ा दर्द का नाटक कर मुंह से शिवलिंग कुछ बाहर सरकाकर दातों तले दबाकर लोगों को दिखाएं।
तथ्य व सावधानियां
यह प्रक्रिया हाथ की सफाई का ही कौशल है। शिवलिंग मुंह के आकार का होना चाहिए, जो छोटा हो। इसे आसानी से छिपाया जा सके। इस क्रिया में अभ्यास की जरूरत है।