देश में पांच दिन बाद तीन लाख से कम मिले कोरोना के नए संक्रमित, तीसरी लहर में उत्तराखंड में सर्वाधिक मौत
भारत में कोरोना की तीसरी लहर अब कुछ कमजोर पड़ने लगी है। लगातार पांच दिन तक नए संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार जाने के बाद अब कुछ राहत दिखती नजर आ रही है। वहीं, उत्तराखंड में भी नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई है, लेकिन मौत का आंकड़े चिंताजनक बने हुए हैं। मंगलवार 25 जनवरी की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 255874 नए मामले आए। इस अवधि में 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से कुल 267753 लोग स्वस्थ हुए। अब तक कुल 37071898 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2236842 है। अब तक देश में कोरोना से 490462 लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 1629209308 वैक्सीनेशन किया जा चुका है।पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में सोमवार 24 जनवरी को कोरोना के 306064 नए केस और 439 लोगों की मौत, रविवार 23 जनवरी को कोरोना वायरस के 333533 नए केस और 525 लोगों की कोरोना से मौत, शनिवार 22 जनवरी को कोरोना के 337704 नए केस और 488 लोगों की मौत, शुक्रवार 21 जनवरी को कोरोना के 347254 नए मामले और 703 मरीजों की मौत, गुरुवार 20 जनवरी को कोरोना के 317532 नए केस और 491 मरीजों की मौत, बुधवार 19 जनवरी को कोरोना वायरस के 282970 नए केस और 441 लोगों की मौत, मंगलवार 18 जनवरी को कोरोना के 238018 लाख केस और 310 मरीजों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में नए संक्रमितों की संख्या में आई कमी
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर से कमी दर्ज की गई। वहीं, कोरोना की तीसरी लहर के दौरान की सर्वाधिक मौत सोमवार को दर्ज की गई। सोमवार 24 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 3064 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में 11 लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले रविवार 23 जनवरी को कोरोना के 3727 नए संक्रमित मिले थे और पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 1094 केंद्रों में 26044 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.24 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7491 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 403465 हो गई है। इनमें से 356331 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 2985 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 31280 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7491 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 1.86 फीसद है। रिकवरी रेट 88.32 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।




