भारत में सात हजार से कम मिले कोरोना के नए संक्रमित, उत्तराखंड में तीन की मौत
भारत में कोरोना की तीसरी लहर दम तोड़ने लगी है। धीरे धीरे राज्यों में भी सारे प्रतिबंध समाप्त कर दिए गए हैं। उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू पहले ही हटा दिया गया था। अब स्वीमिंग पूल भी खोल दिए गए हैं। शिक्षण संस्थाएं भी पहले ही खुल चुकी थी। वहां, सिनेमा हॉल और शापिंग मॉल भी पूरी क्षमता के साथ खुल रहे हैं। मंगलवार एक मार्च की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6915 नए मामले आए। इस दौरान 180 लोगों की कोरोना से मौत हुई। साथ ही 16864 मरीज स्वस्थ हुए। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 42931045 हो गई है। वहीं, वर्तमान में कुल 92472 लोगों का कोरोना से उपचार चल रहा है। अब तक कुल 42324550 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक कोरोना से कुल 514023 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 1777025914 वैक्सीनेशन हो चुका है।पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में सोमवार 28 फरवरी को कोविड-19 के 8013 नए केस और 119 लोगों की मौत, रविवार 27 फरवरी को कोविड-19 के 10273 नए मामले और 243 लोगों की मौत, शनिवार 26 को कोविड-19 के 11499 नए केस और 255 लोगों की मौत, शुक्रवार 25 फरवरी को कोविड-19 के 13166 नए केस और 302 लोगों की मौत, गुरुवार 24 फरवरी को कोविड-19 के 14148 नए केस और 302 लोगों की मौत, बुधवार 23 फरवरी को कोविड-19 के 15102 नए केस और 278 लोगों की मौत, मंगलवार 22 फरवरी को कोरोना के 13405 नए केस और 235 मौत, सोमवार 21 फरवरी को कोविड-19 के 16051 नए केस और 206 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में एक हजार से कम हुए एक्टिव केस
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों से राहत है। एक बार फिर से नए संक्रमितों की संख्या कम हुई, लेकिन मौत के आंकड़े फिर बढ़ गए। सोमवार 28 फरवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 61 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में तीन मरीज की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले रविवार 27 फरवरी को 66 नए संक्रमित मिले थे और एक मरीज की मौत हुई थी। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 668 केंद्रों में 11253 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
28 Feb. 2022 Covid SOP
कोरोना से अब तक 7683 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 91350 हो गई है। इनमें से 86977 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 120 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 919 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7683 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 265 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.28 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 95.21 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।





