भारत में 50 हजार से कम मिले नए कोरोना संक्रमित, उत्तराखंड में पांच सौ से कम

1728149447 वैक्सीनेशन हो चुका है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में शनिवार 12 फरवरी को कोरोना के 50407 नए मामले और 804 लोगों की मौत, शुक्रवार 11 फरवरी को Covid-19 के 58077 नए केस और 657 लोगों की मौत, गुरुवार 10 फरवरी को कोरोना के 67084 नए केस और 1241 लोगों की मौत, बुधवार नौ फरवरी को कोरोना के 71365 नए मामले और 1217 लोगों की मौत, मंगलवार आठ फरवरी को कोरोना के कुल 67597 नए केस और 1188 लोगों की मौत, सोमवार सात फरवरी को कोरोना के 83876 नए मामले और 895 लोगों की मौत, रविवार छह फरवरी को कोरोना के 107474 नए केस और 865 मरीजों की मौत, शनिवार पांच फरवरी को कोरोना के 127952 नए केस और 1059 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में दो की मौत
उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हर तरफ सड़कों में रैलियों की भीड़ मची रही। वहीं, मैदानों में जनसभाओं के माध्यम से सभी दलों ने अपनी ताकत झोंकी। राहत की बात ये है कि इन सबके बीच उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है। इससे यही नजर आता है कि लोगों ने अब कोरोना के साथ जीने की आदत डाल दी है। शनिवार 12 फरवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 447 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में दो मरीजों की मौत हुई। इससे एक दिन पहले शुक्रवार 11 फरवरी को कोरोना के 510 नए संक्रमित मिले थे ौर आठ लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शनिवार को 1080 केंद्रों में 20372 केंद्रों में लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.02.12 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7645 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 88234 हो गई है। इनमें से 78717 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 624 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 6512 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7645 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 227 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.25 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 89.21 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।