खेत में अरदक की गुड़ाई कर रहे ग्रामीण को गुलदार ने बनाया निवाला, लोगों में दहशत
पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक में केलधार गांव निवासी एक ग्राामीण को गुलदार ने निवाला बना दिया। इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
घटना आज सुबह की बताई जा रही है। केलधर निवासी धीरज सिंह रावत (52 वर्ष ) पुत्र नंदन सिंह बुधवार सुबह आठ बजे घर से नाश्ता कर खेत में अदरक की गुड़ाई करने गए थे। दोपहर दो बजे तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की।
खेत में देखा कि कोने में एक गुलदार धीराज के शव को घसीटता हुआ झाड़ियो की तरफ ले जा रहा है। इस पर लोगों ने शोर मचाया। तब गुलदार शव को छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर गया। सूचना मिलने के बाद धुमाकोट रेंज के रेंजर शंकरानंद भट्ट और धुमाकोट थानाध्यक्ष विनय कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाकार गुलदार को पकड़ने की मांग की।