Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 22, 2025

वामपंथी दलों ने केंद्रीय बजट के खिलाफ देहरादून में दिया धरना, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

देहरादून में वामपंथी दलों ने केंद्रीय बजट को जनविरोधी करार देते हुए इसके विरोध में दीनदयाल उपाध्याय पार्क पर धरना दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। इन दलों में मुख्य रूप से सीपीआई, सीपीएम तथा सीपीआई माले प्रतिनिधि शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये की गई मांग
1. देश के लगभग 200 अरबपतियों पर 4% वेल्थ टैक्स लगाया जाए।
2. एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी हो और एग्रीकल्चरल मार्केटिंग पर प्रस्तावित नेशनल पॉलिसी फ्रेमवर्क को वापस लिया जाए।
3. बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई निवेश के प्रस्ताव को रद्द किया जाए।
4. मनरेगा के बजट में 50% की वृद्धि की जाए। शहरी रोजगार योजना लागू की जाए और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो।
5. स्वास्थ्य पर जीडीपी का 3% और शिक्षा पर 6% खर्च किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

6. जनवितरण प्रणाली (PDS) को मजबूत किया जाए, ताकि गरीब और मध्यम वर्ग को सस्ती खाद्य सुरक्षा मिल सके।
7. एसटी और एससी, महिला और बाल विकास योजनाओं के बजट में वृद्धि की जाए।
8. स्कीम वर्कर्स (आंगनबाड़ी, आशा, मिड-डे मील) के लिए केंद्र सरकार की मद में वृद्धि की जाए।
9. केंद्र प्रायोजित योजनाओं में राज्यों को उनका वैध हिस्सा समय पर मिले ताकि विकास परियोजनाओं में बाधा न आए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

धरने पर ये रहे शामिल
इस अवसर पर सीपीआई राष्ट्रीय परिषद के सदस्य समर भण्डारी,सीपीआईएम केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजेन्द्र नेगी, सीपीआईएम राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित, जिला सचिव शिवप्रसाद देवली, देहरादून सचिव अनन्त आकाश, सीआईटीयू जिला महामंत्री लेखराज, अध्यक्ष किशन गुनियाल, अशोक शर्मा, जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष नुरैशा अन्सारी, किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सजवाण, महामंत्री गंगाधर नौटियाल, कमरूद्दीन, माला गुरूंग, अमर बहादुर शाही, जगदीश कुकरेती, अर्जुन रावत, धर्मानन्द लखेड़ा, एस एस नेगी, उदयराम ममगाई, सतीश धौलाखंडी, एमएस बिष्ट, भगवन्त पयाल, रामसिंह भण्डारी, रविन्द्र नौडियाल, जीडी डंगवाल, जयकृत कण्डवाल, बीडी पाण्डेय, कमलेश खन्तवाल, किरण यादव, सोनू कुमार, अभिषेक भण्डारी, कुसुम नौडियाल, शिवा दुबे, प्रदीप कुमार, बिन्दा मिश्रा, शाकुम्बरी रावत आदि धरने में शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page