वाम मोर्चो प्रत्याशी कमरूद्दीन ने किया जनसंपर्क, आयोजित की सभाएं, वैकल्पिक राजनीति शुरू करने की अपील
देहरादून में सहसपुर विधानसभा सीट से वाम मोर्चा समर्थित सीपीएम प्रत्याशी कमरूद्दीन ने विभिन्न क्षेत्र में जनसंपर्क किया। साथ ही उन्होंने मजदूरों और किसानों के साथ ही क्षेत्र के लोगों के लिए किए गए संघर्षों की याद दिलाई। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि उनके पक्ष में मतदान कर वैकल्पिक राजनीति की शुरुआत करें।कमरूद्दीन ने सीपीएम के नेताओं के साथ सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क किया। जन सम्पर्क में चुनाव संयोजक शिवप्रसाद देवली, किसान नेता सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने वाममोर्चे के प्रत्याशी कामरेड कमरूद्दीन को जिताकर क्षेत्र में जनपक्षीय राजनीति का अवसर देने की अपील की। इस अवसर पर एसएफआई पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बिक्रम ने कहा है कि वामपंथ ही सही मायनों में मेहनतकश अवाम का प्रतिनिधिनित्व कर सकता है।
उन्होंने कहा कि राज्य गठन के 21साल के दौरान राज्य में भाजपा, कांग्रेस द्वारा जनसेवा करने के बजाय अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति की। इस कारण जनता अनेक समस्याओं से घिरी हुई है। उन्होने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा बर्ष 2017 में राज्य में डबल इंजन सरकार के नाम से जो वोट मांगें गये थे, जो वायदा किया गया था, उसे पूरा नहीं किया गया। डबल इंजन सरकार के संरक्षण में कारपोरेट घरानों, भूमाफियाओं तथा लुटेरों ने राज के संसाधनों तथा जनता को खुलकर लूटने का कार्य किया। राज्य की हालत पहले से ज्यादा बदबदतर हुई। यही नहीं भाजपा के साम्प्रदायिक एवं विभाजकारी एजेण्डे ने जनता के भाईचारे एवं आपसी सदभाव को नुकसान पहुंचाने का भी कार्य किया है।
चुनाव प्रचार अभियान में पूर्व प्रमुख राजेन्द्र पुरोहित, सुन्दर थापा, सत्यम, योगेश, मनोज कुंवर, अमन कण्डारी, अनन्त आकाश, मामचंद, किशन गुनियाल, शाहबुद्दीन, भगवन्तसिंह, रविन्द्र कुमार, यूएन वलूनी, प्रदीप कुमार आदि शामिल थे।





