ग्राफिक एरा में मीडिया प्रबंधन पर व्याख्यान, फेक न्यूज से बचने के लिए तथ्य चेक करना जरूरी

प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो के पूर्व प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल राजेश मल्होत्रा ने कहा कि फेक न्यूज का सिलसिला कम हो जाएगा, अगर लोग अपने स्तर पर ही सूचनाओं को चेक करना शुरू कर दें। आज मल्होत्रा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में- मीडिया प्रबंधन उत्कृष्टता-रणनीतिक दृष्टिकोण और व्यावहारिक मामलों की गहराई, विषय पर व्याख्यान दे रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस दौर में जहां मिनटों में ही देश के हर कोने से खबर हम तक आ जाती है लेकिन ज्यादातर उन खबरों में गलत सूचनाएं होने के कारण वे फेक न्यूज की श्रेणी में आती हैं। इससे बचने के लिए फैक्ट चेक करना आवश्यक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने एआई टूल्स के बारे में बताया जिसका इस्तेमाल करके मिसइन्फोरमेशन और फेक न्यूज से बचा जा सकता है। उन्होंने संकटकालीन दौर में भी मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने फेक न्यूज पर स्किट की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला ने राजेश मल्होत्रा का स्वागत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह कार्यक्रम ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रो. केपी नौटियाल ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मीडिया एण्ड मॉस कम्यूनिकेशन विभाग ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।