ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में व्याख्यान, जीवन स्तर को बढ़ाता है शोध- डॉ. वार्ष्णेय
केंद्र के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पूर्व सलाहकार व हेड डॉ. एसके वार्ष्णेय ने कहा कि शोधकर्ताओं को बहती धारा की तरह ही ज्ञान और नए विचारों के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। डॉ. वार्ष्णेय आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में व्याख्यान दे रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने शोधकर्ताओं को ‘इंपोर्टेंस ऑफ़ रिसर्च एंड फंडिंग ऑपच्यरुनिटीज’ विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि शोध से जीवन शैली, भोजन प्रक्रिया, वित्तीय व अन्य क्षेत्रों में बड़े बदलाव आ रहे हैं। इससे जीवन के स्तर में भी सुधार हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि शोध कार्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में भी सहायक साबित होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर ने किया। कार्यक्रम में प्रो- वाइस चांसलर प्रो. आर. गौरी, एसोसिएट डीन रिसर्च डॉ. कृष्ण कांत, विभिन्न विभागों के एचओडी व शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पल्लवी जोशी ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।