Video: इस चार साल की बच्ची से ही सीख लें, कैसे बचना है कोरोना से
जिस तेजी से कोरोना फैल रहा है, उसके संक्रमण से बचना है तो सिर्फ कोरोना के नियमों का पालन करना जरूरी है। ऐसा नहीं हो रहा है। लोग कोरोना के नियमों का अब तो मजाक सा उड़ाने लगे हैं। मास्क मुंह व नाक के नीचे लटका रहे हैं। दो गज की दूरी का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं। साथ ही हाथों को बार बार धोना तो शायद भूल ही गए। ऐसे में इस बच्ची की वीडियो देखें और सोचें कि हम नियमों का पालन करते हैं या नहीं। यदि नहीं कर रहे हैं तो आज से ही करना शुरू कर दें।
बच्ची का नाम वैदेही है। घर में माता पिता उसे मिस्टी नाम से पुकारते हैं। चार साल की इस बच्ची के पिता का नाम दीपक असवाल और माता दीपिका असवाल हैं। वे उत्तराखंड के देहरादून में ढुंगाल गांव राजपुर में रहते हैं। ये बच्ची फिलिप मेमोरियल स्कूल ओल्ड राजपुर में नर्सरी में पढ़ रही है। कोरोना से बचाव के लिए बच्ची ने हाव भाव से जिस तरह समझाने का प्रयास किया वह वास्तव में काबिलेतारीफ है।
बहुत सुन्दर
बिटिया
शुभाशीष