रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में जहरीली गैस का रिसाव, 31 से ज्यादा लोग बेहोश, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और राहत दल भी आया चपेट में
फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि सिलेंडर में कौन सी गैस थी। इसका पता लगाने में केमिस्टों की भी मदद ली जाएगी। बताया जा रहा है कि ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर, राजा कॉलोनी में कबाड़ी के गोदाम में रखे सिलेंडर से रिसाव हुआ। तेज दुर्गन्ध के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। देखते ही देखते गैस तेजी से फैल गई। इससे वहां रहने वाले कुछ लोग गैस लगने से बेहोश हो गए। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि कबाड़ी के गोदाम में रखा गया गैस सिलेंडर लीक हुआ है। कबाड़ी से पूछताछ की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस और प्रशासन ने ये लोग आए चपेट में
एसएसपी मंजूनाथ टीसी
एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा
मुख्य अग्निशमन अधिकारी बंशलाल यादव
सीओ के हनरहि गणेश सत्याल
सीओ यातायात आशीष भारद्वाज
सीओ यातायात के गनर भुवन चन्द्र
एसडीआरएफ के इंचार्ज बालम सिंह
एसडीआरएफ के चंदन बिष्ट
चंदन सिंह,फायरब्रिगेड
एसडीआरएफ प्रकाश मेहता
गैस से प्रभावित हुए आसपास के अन्य लोग
रामवती w/o सर्वेश
सीमा w/o धर्मेंद्र
शीतलw/o नामालूम
विशाल s/० सर्वेश
बबली देवीw/o सर्वेश
लक्ष्मी 17 वर्ष
सचिन s/oराजवीर
सलोनी s/o राजवीर
स्वाति s/oराजवीर
विकास
पूनम
सोनी s/oइकबाल
मुकेशs/oअनोखेलाल
शीला s/oप्रेमशंकर
ज्योत्सना w/oउत्तम गोल्डर
पंकज s/o मुन्ना लाल
जोगराजs/oकिशनलाल
राजवीरs/o ओमप्रकाश
अनीता w/o रामसेवक
पुष्पा देवीw/oप्रमोद
नितिनs/o प्रमोद कुमार
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।