रास्ते में गिरकर युवक की मौत के मामले में ऑल वेदर रोड की निर्माणाधीन कंपनी के खिलाफ मुकदमा
टिहरी जिले के चंबा थाना क्षेत्र में दोस्त की महेंदी में शामिल होने गए युवक की रास्ते से गिरकर मौत मामले में आल वेदर रोड की निर्माणाधीन कंपनी भारत कंस्ट्रक्शन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमें में कंपनी के इंजीनियर को आरोपित किया गया।
पिछले साल आठ दिसंबर को उत्तरकाशी जोशियाड़ा निवासी संदीप पंवार अपने दोस्त की शादी में आया था। रात में अपने परिचित के घर चम्बा से जाते हुए मंज्यूड़ गांव के पास ऑलवेदर रोड के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते से गिरकर संदीप की मौत हो गई थी। सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। गुरुवार को देर शाम थाना चम्बा में मृतक के भाई कुलदीप पंवार पुत्र स्व. मेघ सिंह निवासी जोशियाड़ा उत्तरकाशी ने अपने भाई संदीप पवार की मौत के मामले में निर्माण कंपनी भारत कंस्ट्रक्शन के प्रबंधक इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
कुलदीप ने कहा कि निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण जानलेवा संपर्क मार्ग बना हुआ था। इस कारण ऊंची दीवार से गिरकर उसके भाई की मौत हुई। इस संबंध में कंपनी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 04/21 धारा 304ए ipc पंजीकृत कराई गई। चम्बा थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने बताया कि निर्माण कम्पनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से ही मामले की जांच चल रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने भी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
दुखद, कम्पनी पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए