Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 17, 2025

लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब किया अपने नाम, ग्राफिक एरा में मनाया जश्न

भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने जापान के युशी तनाका को मात्र 38 मिनट में सीधे सेटों में एकतरफा मात देते हुए जीत हासिल की। लक्ष्य पिछले काफी समय से बड़े टूर्नामेंट के फाइनल तक तो पहुंच रहे थे, लेकिन खिताब जीत नहीं पा रहे थे। इस जीत के साथ उन्होंने साल 2025 का अपना पहला बीडब्ल्यूएफ टाइटल जीता है। यह उनके करियर का तीसरा सुपर 500 टाइटल भी है। वहीं देहरादून स्थित ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में भारतीय बैडमिंटन के चमकते सितारे लक्ष्‍य सेन की ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में जीत की खबर से उत्साह की लहर दौड़ गई। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने मिलकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

38 मिनट में खिताब किया अपने नाम
पेरिस 2024 के सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन का सिडनी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में दबदबा शुरुआत से ही देखने को मिला। उन्होंने यह खिताबी मुकाबला सिर्फ 38 मिनट के अंदर अपने नाम कर लिया। लक्ष्य ने पहला सेट 21-15 से आसानी से जीता। दूसरे सेट में जापान के युशी तनाका को वापसी का कोई मौका न देते हुए लक्ष्य ने उसे 21-11 के अंतर से जीता और सीधे सेटों में (21-15, 21-11) मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इस सुपर 500 टूर्नामेंट जीतने पर उन्हें $475,000 का चेक मिला है। भारतीय रुपए में यह राशि करीब ₹4,25,00000 है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में जश्न
भारतीय बैडमिंटन स्टार और ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के एमबीए के छात्र लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया और पूरे देश को गर्व से सराबोर कर दिया। लक्ष्य सेन की जीत की खबर ने ग्राफिक एरा परिसर में उमंग और जोश भर दिया, और शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने मिलकर इस गौरवशाली क्षण का जोरदार जश्न मनाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने लक्ष्य सेन की शानदार जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्य की यह उपलब्धि न केवल ग्राफिक एरा और उत्तराखंड, बल्कि पूरे देश के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। डा. घनशाला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर लक्ष्य द्वारा दिखाया गया आत्मविश्वास, अनुशासन और उत्कृष्टता प्रत्येक छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा का अद्भुत स्रोत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

डा. घनशाला ने इस उपलब्धि को ग्राफिक एरा के निरंतर बढ़ते उत्कृष्टता-मानक का प्रमाण बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा, खेल और नवाचार—हर क्षेत्र में उल्लेखनीय ऊँचाइयाँ हासिल कर रहे हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि लक्ष्य सेन की तरह अपने सपनों को बड़ा रखने का साहस विकसित करें और निरंतर प्रयास करते रहें, क्योंकि जीत हमेशा उसी की होती है जो चुनौती से डरता नहीं, बल्कि उसे अवसर में बदल देता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय हमेशा से ऐसी अद्भुत प्रतिभाओं का साक्षी रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत और उत्तराखंड की पहचान को नई ऊँचाइयों तक ले जाती हैं। महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की स्टार ऑल–राउंडर और ग्राफिक एरा की एमबीए छात्रा स्नेह राणा इस गौरवशाली विरासत की महत्वपूर्ण मिसाल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हाल ही में स्नेह राणा ने ग्राफिक एरा परिसर आकर छात्र छात्राओं से मुलाकात की और अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और निरंतर प्रयास के प्रति प्रेरित किया। विश्वविद्यालय की खेल उत्कृष्टता का स्तर इसी से समझा जा सकता है कि ग्राफिक एरा के पाँच और छात्र छात्राएं अब तक ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जो किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गौरतलब है कि पिछले वर्ष लक्ष्य सेन ने ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय आकर अपनी अंतरराष्ट्रीय खेल यात्रा और संघर्ष की कहानी साझा कर छात्रों में मेहनत, अनुशासन और बड़े सपनों को पाने की प्रेरणा जगाई। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा. कमल घनशाला और वाइस चेयरपर्सन डा. राखी घनशाला ने उन्हें सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों की सराहना भी की।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *