टोक्यो पैरालंपिक में कृष्णा नागर में बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदक, भारत को अब तक पांच गोल्ड सहित कुल 19 मेडल
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रविवार को भी जारी है। आखिरी दिन बैडमिंटन में दूसरा गोल्ड मेडल भारत की झोली में आया।
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रविवार को भी जारी है। आखिरी दिन बैडमिंटन में दूसरा गोल्ड मेडल भारत की झोली में आया। SH-6 कैटेगरी में कृष्णा नागर ने भारत को पांचवा गोल्ड दिलाया। उन्होंने फाइनल में हांगकांग के चू मान केई को हराया। रविवार को पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने SH6 कैटेगरी में गोल्ड हासिल कर भारत की झोली में 19वां मेडल डाल दिया। इसके साथ ही भारत ने इन खेलों में कुल पांचवां गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। इससे पहले टोक्यो पैरालिंपिक के आखिरी दिन भारत को एक और सिल्वर मेडल मिला है। बैडमिंटन में नोएडा के डीएम सुहास यथिराज फाइनल मुकाबले में फ्रांस के खिलाड़ी लुकास मजूर से हार गए, लेकिन उन्होंने सिल्वर मेडल जीत लिया। एक दिन पहले शनिवार को प्रमोद भगत ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 स्पर्धा में कमाल का परफॉर्मेंस कर गोल्ड मेडल जीत लिया था।फाइनल में हारने वाले नोएडा के डीएम सुहास यथिराज का मुकाबला 3 सेट तक चला। सुहास ने पहला गेम 21-15 से जीता और इसके बाद दोनों गेम वो कड़े मुकाबले में हार गए। लुकास मजूर ने आखिरी दोनों गेम 21-15, 17-21 से जीता। इस पैरालिंपिक में बैडमिंटन में ये भारत का तीसरा मेडल है। सुहास ने यह मेडल एसएल-4 कैटगिरी में जीता है। एसएल-4 में वे पैरा एथलीट शामिल होते हैं, जिन्हें चलने-दौड़ने में थोड़ी परेशानी होती है।
पीएम ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न राज्यों के सीएम की ओर से पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वालों को बधाई का भी तांता लगा हुआ है। सोशल साइट में लगातार भारत का सम्मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को बधाई संदेश दिए जा रहे हैं।





