कोविड कर्फ्यूः उत्तराखंड की राजधानी में खुल गई थी शराब की दुकानें, पुलिस ने कराया बंद, दून से लेकर नैनीताल तक पसरा सन्नाटा

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब कोरोना की चेन तोड़ने के हर भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत यहां हर रात को नाइट कर्फ्यू है। वहीं, हर रविवार को पूरे प्रदेश मे दिन में भी कोविड कर्फ्यू है। कोविड कर्फ्यू के पहले दिन रविवार 18 अप्रैल को सड़कों में सन्नाटा पसरा हुआ है। राजधानी देहरादून से लेकर नैनीताल तक सड़कें सूनी हैं। हालांकि सुबह के समय गली मोहल्लों सहित कई स्थानों पर शराब की दुकानें खुल गई थी। इसे पुलिस ने बंद करा दिया।
हर कर्फ्यू के दौरान ये स्पष्ट है कि आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी। इसके बावजूद शराब की दुकान के संचालन इस बात को क्यों नहीं समझ पाते, ये बात समझ से परे है। राजधानी देहरादून में शराब की दुकानों के साथ ही गली मोहल्लों की दुकानें सुबह ही खुल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने इन्हें बंद करा दिया। वहीं, सुबह कुछ लोग वाहनों से या फिर पैदल ही सड़कों पर नजर आए। ऐसे में पुलिस अनावश्यक निकले लोगों का चालान भी कर रही है।
ऋषिकेश में रात से ही पसर गया था सन्नाटा
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए घोषित कोविड कर्फ्यू में ऋषिकेश के बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जगह-जगह पुलिस तैनात है। आवश्यक सेवाओं को भले ही छूट दी गई हो, लेकिन अधिसंख्य लोग इन सेवाओं से जुड़ी दुकानों में जाने से बच रहे हैं।
ऋषिकेश क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात अच्छे नहीं हैं। ऋषिकेश, मुनिकीरेती आसपास क्षेत्र में बीते रोज 109 मामले सामने आए थे। यही कारण है कि यहां शनिवार और रविवार के रोज कोविड कर्फ्यू लागू किया गया है। शनिवार को आदेश प्राप्त होते ही प्रशासन ने पुलिस के जरिये रात में ही इसे लागू कर दिया था। रात्रि नौ बजे से पहले ही सारा बाजार सिमट गया था। रविवार की सुबह कर्फ्यू का पूरा असर नजर आया। यहां के प्रमुख बाजार क्षेत्र रोड, घाट रोड, मुखर्जी मार्ग, झंडा चौक, देहरादून रोड, हरिद्वार रोड सभी जगह के व्यापारी प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद है।
नैनीताल में भी दिखा जोरदार असर
नैनीताल जिलेभर में कोविड कर्फ्यू का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। कर्फ्यू के दौरान बाजार बंद होने के साथ ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग अनावश्यक आवाजाही ना करें, इसको लेकर पुलिसकर्मी चौराहों पर तैनात हैं। सुबह नौ बजे तक दूध और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए गिनी चुनी दुकानें खुली रही। जो कि नौ बजे बाद बंद कर दी गई। बाजार पूरी तरह से बंद होने के कारण सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। गिने चुने लोग ही सड़कों पर आवाजाही करते रहे दिखे। इधर कर्फ्यू का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए पुलिसकर्मी सड़कों और चौराहों पर तैनात रहे। समय-समय पर मुनादी करवाकर भी लोगों को कर्फ्यू के नियमों का अनुपालन करने की अपील करते रहे।
रुद्रपुर की गलियां भी सूनी
रुद्रपुर में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए घोषित कोविड कर्फ्यू में लोग घरों में ही रहे। इस दौरान कुछ वाहनों और राहगीरों को छोड़ दिया जाए तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इसके अलावा लाकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और पीएसी चौराहों में मुस्तैद रही।
ये हैं आदेश
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने की ओर से जारी एसओपी में पूरे प्रदेश में लगाए गए नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ाते हुए रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर दिया गया है। वहीं, देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सप्ताह में शनिवार और रविवार को कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। अन्य जिलों में हर रविवार को कोविड कर्फ्यू लगाया जाएगा। ये आदेश आज 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रभावी हो गए हैं।
आदेश के बिंदू-
-समस्त धार्मिक राजीनतिक एवं सामाजिक आयोजनों व्या विवाह इत्यादि में उपस्थित व्यक्तियों की संख्या 200 से अधिक नहीं होगी। महाकुंभ मेला 2020-21 हरिद्वार मेला क्षेत्र के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किये गये SOP एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश यथावत रहेगे।
-सार्वजनिक वाहन (बस, विक्रम ऑटो, रिक्शा इत्यादि) 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ ही संचालित होगे।
-समस्त सिनेमा हॉल, रेस्टोरेन्ट तथा बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होगें।
– समस्त जिम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होगें।
-समस्त जनपदों में संचालित कोचिंग संस्थान पूर्णतः बन्द रहेगें।
-समसा स्वीमिंग पूल, स्था पूर्णतः बन्द रहेगें।
-कंटेनमेंट जोन एवं मोनो कंटेनमेंट जोन में उक्त सभी गतिविधियां वर्जित होंगी।
रात्रि कर्फ्यू
-प्रदेश के समस्त जनपदों में रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) रात्रि 09:00 बजे से प्रातः 0800 बजे तक लागू रहेगा।
-जनपद देहरादून के नगर निगम क्षेत्रांतर्गत दिनांक 18 अप्रैल, 2021 को एवं माह अप्रैल में आने वाले प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा।
-प्रदेश के अन्य जनपदों में माह अप्रैल के प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा।
-जनपद देहरादून के अन्तर्गत आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित सरकारी एवं गैर सरकारी
कार्यालय/संस्थान शनिवार को भी खुले रहेगें।
इनको रहेगी छूट
-जिन औद्योगिक संस्थाओं में कई पालियों में कार्य होता है। उनके कर्मचारियों के आवागमन की छूट।
-राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर आपातकालीन परिचालन हेतु व्यक्तियों और सामानों की
आवाजाही।
-मालवाहक वाहनों की यात्रा और उतार-चढ़ाव में कार्यरत व्यक्तियों को छूट ।
-बसों, ट्रेनों और हवाई जहाज से उतरने के बाद अपने गंतव्य के लिए जाने वाले यात्री को छूट।
-शादी, सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए बैंक्वेट हॉल/सामुदायिक हॉल/धार्मिक स्थलों से आवाजाही के लिए व्यक्तियों/वाहनों को निर्धारित समय में प्रतिबंधों से छूट प्रदान की जायेगी।
-जिन संस्थानों में रात्रि पाली में कार्य होता है उसके कार्मिकों को कार्यस्थल तक आवागमन
की छूट रहेगी।
बच्चों और बुजुर्गों के लिए नियम
85 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, सह-रुग्णता (co-morbidities) वाले व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक होने पर तथा स्वास्थ्य एवं अन्य जरूरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जाती है।
इन नियमों का होगा सख्ती से पालन
-उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदों के निवासियों/पर्यटकों द्वारा सार्वजनिक स्थलों एवं कार्य स्थलों पर
अनिवार्य रूप से COVID Appropriate Rahavtar जैसे कि मास्क पहनना (wearing Mask) तथा सामाजिक पूरी (Sacial Distancing) का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।
-उक्त आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005, Epidemic Diseases Act 1897 एवं भारतीय दण्ड संहिता तथा अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उत्तराखंड में कोरोना हर दिन बना रहा रिकॉर्ड
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना ने जमकर कहर मचाया। हर दिन नए संक्रमितों के आंकड़े का रिकॉर्ड तो टूट रहा था, अब मौत के आंकड़े का रिकार्ड भी टूट गया है। 17 अप्रैल की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 2757 नए संक्रमित मिले। साथ ही 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई। शुक्रवार 16 अप्रैल को प्रदेश में एक दिन में 2402 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, 17 मौत हुई थी। शनिवार को 802 लोग स्वस्थ हुए और वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 15386 हो गए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 121403 हो गई है। इनमें 101659 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 1856 की मौत हो चुकी है। शनिवार को सर्वाधिक 1179, हरिद्वार में 617, उधमसिंह नगर में 265, नैनीताल में 248, पौड़ी गढ़वाल में 155 नए संक्रमित मिले। टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को 606 केंद्र में 40309 लोगों को टीके लगाए गए।
80 स्थानों पर लगाया गया है लॉकडाउन
बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कंटेंनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। प्रदेश के ऐसे कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक तरह से पूरा एरिया लॉकडाउन है। यहां आवश्यक वस्तु के लिए परिवार के एक सदस्य को ही मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इनमें देहरादून मे 44, हरिद्वार में आठ, नैनीताल में 26, पौड़ी में एक, उत्तरकाशी में एक कंटेनमेंट जोन हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।