उत्तराखंड में 15 दिन के लिए बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू, नहीं किए गए कोई बदलाव, देखें पूरी एसओपी
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू की अवधि अबकी बार 15 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। यानी कोरोना कर्फ्यू 21 सितंबर की सुबह छह बजे से लेकर पांच अक्टूबर की सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। यूपी में शादी समारोह में दी गई ढील के मद्देनजर उत्तराखंड में भी उम्मीद लगाई जा रही थी कि इसमें उपस्थित होने वाले लोगों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। हालांकि, उत्तराखंड में सोमवार को भी 11 ही नए संक्रमित मिले, लेकिन सरकार ज्यादा छूट देकर रिस्क नहीं लेना चाहती है। क्योंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ अक्टूर माह में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जता रहे हैं। साथ ही ये आशंका भी है कि एक दिन में देश में छह लाख से ज्यादा नए केस मिल सकते हैं। ऐसे में लोगों को दिमाग में कोरोना के नियमों के प्रति छूट देने के पक्ष में अभी सरकार नहीं है। मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधु ने कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन जारी कर दी है।उत्तराखंड में अभी कर्फ्यू के दौरान सभी गतिविधियां संचालित हो रही हैं, हालांकि, शादियों व समारोह में अभी भी सीमित संख्या में ही व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति दी जा रही है। बाजार सप्ताह में छह दिन खुल रहे हैं तो शापिंग माल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहाल आदि 50 फीसद क्षमता के साथ खुल रहे हैं। पहली से लेकर 12वीं तक स्कूल व कालेज भी अब खुल चुके हैं। हालांकि छात्रों की उपस्थित बहुत कम है। वहीं, सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, उद्योग सौ फीसद कर्मचारियों और अधिकारियों की उपस्थिति में संचालित हो रहे हैं। प्रदेश से भीतर व बाहर आवागमन सुचारु है।
कोरोना कर्फ्यू से संबंधित एसओपी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
Covid SOP from 21 Sept to 5 Oct.2021
अन्य राज्यों से आने वालों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। छूट केवल उन्हीं को दी जा रही है, जिन्होंने आने से पहले वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं। वैक्सीन नहीं लगाने वालों से कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है। अभी राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। अभी तक उत्तराखंड यूपी के मुताबिक ही चल रहा है। वहां एक दिन पहले जब गाइड लाइन जारी होती है, तो अगले दिन उत्तराखंड भी उसी तर्ज पर निर्णय लेता है। ऐसे में इस बार कुछ छूट की उम्मीद की जा रही है।





