कुंभ मेले में बनेगा 1000 बेड का अस्थाई कोविड केयर सेंटर, सीएम ने पहली किश्त को दी स्वीकृति

उत्तराखंड में कुंभ मेले की तैयारी को लेकर अब शासन प्रशासन जुट गया है। फिलहाल मेले का स्वरूप क्या होगा, इसकी गाइड लाइन जारी होनी है, लेकिन तैयारी पूरी जोरशोर से शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेला की व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न मदों में धनराशि को स्वीकृति दे दी। साथ ही कई मदों में पहली किश्त निर्गत करने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।
कुम्भ मेला 2021 के अंतर्गत सर्विलांस सिस्टम के अधिष्ठान कार्य के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 17.34 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। इसकी प्रथम किश्त के रूप में 6.94 करोड़ की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही चिकित्सा व्यवस्थाओं के अंतर्गत 1000 बेड अस्थाई कोविड केयर सेंटर के लिए विभिन्न मदों में सामग्री क्रय करने को मुख्यमंत्री ने 15.46 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 6.18 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही चिकित्सा व्यवस्थाओं के अंतर्गत सामग्री क्रय करने के लिए 2.93 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 1.17 करोड़ की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी है।
ई ऑफिस परियोजना के लिए एक करोड स्वीकृत
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ई-ऑफिस परियोजना के सुगम एक्सेस के लिए प्रमुख राजकीय कार्यालयों में वाई-फाई सेटएप स्थापित करने हेतु 01 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर में भवांसी-माण्डलू मोटर मार्ग से मसोगी-कूतली-अमाल्डू मोटर मार्ग तक मिसिंग मार्ग के निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 1.47 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्रीव त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा विकासखंड में राजकीय इंटर कॉलेज पुजारगांव धनारी से सिद्धेश्वर मंदिर होते हुए कुवा तक मोटर मार्ग के नव निर्माण हेतु 29.48 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।