कोटद्वार की शिक्षिका डॉ. उषा सिंह रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित

डॉ. उषा सिंह की ओर से प्रकाशित किये गए शोध पत्रों में महत्वपूर्ण विषयों जैसे सामाजिक, आर्थिक, वैश्विक, महिला शिक्षा, जनजाति अध्यन आदि के अलावा कोविड-19 में उपभोक्ता व्यवहार व्यवहार तथा आत्मनिर्भरता के विभिन्न आयामों के विषय में शोध कार्य किये गए हैं। डॉ उषा सिंह के की ओर से प्रकाशित पुस्तक आत्मनिर्भर भारत में नवाचार व नवीन शिक्षा नीति के अतिरिक्त शिक्षा में नवीनीकरण, एमएसएमई ,कृषि तथा पर्यटन, वैश्वीकरण, उभरती विश्व व्यवस्था और भारत आदि, आत्मनिर्भरता के विभिन्न आयामों व आर्थिक विषयों को समावेष किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ उषा सिंह द्वारा प्रकाशित पुस्तक शोध व आर्थिक विकास अध्यन हेतु बहुउपयोगी है। डॉ उषा सिंह द्वारा शिक्षण व शिक्षणेत्तर गतिविधियों के अतिरिक्त महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रमो एवं प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता रहता है। उनकी द्वारा चलाये गए जागरूकता कार्यक्रमो में सामाजिक, आर्थिक, स्वच्छता, स्वास्थ्य कार्यक्रम के अतिरिक्त ई- लर्निंग जागरूकता आदि हैं। उनके द्वारा कार्यक्रमो के माध्यम से छात्र छात्राओं की बौद्धिक क्षमताओ का विकास भी किया जाता है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।