रिलायंस की मेट सिटी में कोरियाई डायग्नोस्टिक्स कंपनी बोडिटेक ने लगाई फैक्ट्री

हरियाणा के झझर जिले में स्थित मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप (मेट सिटी) में दक्षिण कोरियाई की एक प्रमुख डायग्नोस्टिक्स कंपनी बोडिटेक ने प्रोडक्शन यूनिट लगाई है। कंपनी यहां चिकित्सीय उपकरणों का निर्माण करेगी। फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह में भारत में कोरिया गणराज्य के राजदूत ली सेओंग-हो और बोडिटेक मेड इंक. के चेयरमैन डॉ. यूई यूल चोई ने भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
8000 एकड़ में फैली इंटीग्रेटेड ग्रीनफील्ड स्मार्ट सस्टेनेबल सिटी यानी मेट सिटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 100% सहायक कंपनी है। अपने प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से मेट सिटी, मल्टीनेशनल कंपनियों के बीच पहली पसंद बन कर उभरी है। मेट सिटी 10 देशों की 580 से अधिक कंपनियों की फैक्ट्री या ऑफिस बन चुके हैं जिनमें दक्षिण कोरिया की छह कंपनियाँ शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मेट सिटी के सीईओ एस.वी. गोयल ने कहा कि हमें मेट सिटी की वैश्विक कंपनियों की बढ़ती लिस्ट में बोडिटेक मेड का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। प्लग-एन-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने वाली कंपनियों के बीच मेट सिटी पसंदीदा जगह बन गई है। बोडिटेक मेड की इस अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण निर्माण सुविधा के साथ, एक उभरते केंद्र के रूप में हमारी स्थिति और मजबूत हुई है। हम झज्जर के टाउनशिप में और अधिक दक्षिण कोरियाई उद्यमों का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बोडिटेक दक्षिण कोरियाई के सूचकांक कोसडैक की एक सूचीबद्ध कंपनी है। बॉडीटेक मेड इंक दुनिया भर में अपने इन विट्रो डायग्नोस्टिक्स (आईवीडी) सॉल्युशन्स के लिए मशहूर है। मानव शरीर से प्राप्त नमूनों जैसे रक्त या ऊतक के नमूनों पर की गई प्रयोगशाला जांच को इन विट्रो डायग्नोस्टिक्स कहते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बॉडीटेक मेड इंक के चेयरमैन डॉ. यूई यूल चोई ने कहा कि भारत एक महत्वपूर्ण बाजार और चिकित्सा उपकरणों के लिए एक उभरते वैश्विक विनिर्माण केंद्र दोनों का प्रतिनिधित्व करता है। देश का सहायक नीति ढांचा और बढ़ते स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी ढांचा, इसे एक आदर्श स्थान बनाता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।