कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित, आइपीएल का आज का मैच स्थगित
सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला आइपीएल 2021 का 30वां मैद स्थगित कर दिया गया है।

कोरोना का जिस गति के भारत में हमला हो रहा है, वहीं आइपीएल जैसे आयोजन को रद्द करने की भी मांग उठ रही है।आयोजकों के दावे कर रही है कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। स्टेडियम खाली हैं। इसके बावजूद खिलाड़ियों को भी कोरोना चपेट में लेने लगा है। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला आइपीएल 2021 का 30वां मैद स्थगित कर दिया गया है। यह मैच बाद में खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के सोमवार के मैच स्थगित कर दिया गया है। कोविड की चपेट में आने वाले ये खिलाड़ी- वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग पर कोविड-19 का असर नजर आ गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कई खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं। इसके बाद खिलाड़ी और स्टाफ आइसोलेशन में चले गए हैं। इन सबके बाद आईपीएल के सिक्योर बायो-बबल पर भी सवाल उठने लगे हैं। इतना ही नहीं जो टीमें पिछले कुछ दिनों में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली हैं उनकी सुरक्षा भी अब संदेह के घेरे में है।
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब आईपीएल 2021 के बायो बबल के अंदर किसी खिलाड़ी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हो। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल, कोलकाता के नितीश राणा और वानखेड़े स्टेडियम के कुछ ग्राउंड स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
भारत में कोरोना की स्थिति
देश में सोमवार तीन मई को एक बार फिर देश में साढ़े तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। वहीं, राहत की बात ये है कि तीन लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 368147 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 19925604 हो गई है। वहीं इस अवधि में 3417 मरीजों की मौत हुई है और कुल मृतकों की तादाद 218959 हो गई है। देश में इस वक्त एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 34,13,642 हो गई है। सोमवार लगातार 12वां दिन है, जब कोरोना संक्रमण के मामले 3 लाख से ज्यादा आए हैं।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद देश में अब तक दिए कोविड-19 टीकों की खुराकें 15.71 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में 1210347 लोगों को इसका टीका लगाया गया। वहीं इस खतरनाक वायरस के प्रकोप से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 16293003 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 300732 मरीज ठीक होकर घर गए हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।