बल्लेबाजी में बदलाव कर रहे हैं कोहली, कोच द्रविड़ दे रहे हैं टिप्स, पहले टेस्ट में नहीं होंगे दर्शक
साउथ अफ्रीकी दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेलना है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते पहले टेस्ट मैच में दर्शक नहीं होंगे। वहीं, भारत की टीम अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रही है। अच्छी बात ये है कि विराट कोहली कोच राहुल द्रविड़ से टिप्स लेते नजर आ रहे हैं। साथ ही बल्लेबाजी को लेकर वह चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बार उनकी बल्लेबाजी में बदलाव देखने को मिल सकता है। राहुल द्रविड़ का अनुभव उन्हें फिर से रन मशीन के रूप में आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है।— BCCI (@BCCI) December 20, 2021
बीसीसीआई ने अभ्यास सत्र के समय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें टेस्ट कप्तान राहुल द्रविड़ से कोहली अपनी बल्लेबाजी स्टांस को लेकर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, गेंदबाजों के साथ ही अन्य बल्लेबाज भी अभ्यास कर रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत भी कीपिंग के साथ ही बल्लेबाजी में हाथ आजमाते नजर आए। ऐसे में तस्वीरों को देखकर क्रिकेट फैन्स काफी खुश हैं और इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं।
— BCCI (@BCCI) December 20, 2021
लोगों का मानना है कि द्रविड़ की निगरानी में कोहली की बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव इस बार देखने को मिलेगा। विराट भाई इस बार अपने शतक के सुखे को खत्म कर देंगे। बता दें कि किंग कोहली ने टेस्ट में अपना आखिरी शतक 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ जमाया था। तब से लेकर अबतक कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है।
?? from our training here today at SuperSport Park ?️#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/r5a890urkt
— BCCI (@BCCI) December 20, 2021
नहीं होंगे दर्शक
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिक्रोन का प्रकोप है और भारतीय टीम वहां टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई है। ऐसे में भारत और दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के बीच पहले टेस्ट मैच में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने टिकटें नहीं बेचना का निर्णय लिया है। पहला टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में शुरू होगा।
दक्षिण अफ्रीका के लिए साप्ताहिक अखबार में बताया गया है कि कुछ ही लोगों को स्टेडियम में जाने की अनुमति होगी। सरकार की तरफ से भी 2000 लोगों को स्टेडियम में आने की अनुमति है। इसके अलावा स्टेडियम के ट्विटर हैंडल से भी टिकटों को लेकर घोषणा करते हुए बताया गया है कि आगामी टेस्ट मैच के लिए इस समय टिकटों को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है। इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि फैन्स को आने की अनुमति होगी या नहीं। इस विषय पर हम फिर से एक घोषणा करेंगे।




