जानिए कांच की बोतल में कैसे नचा सकते हैं पेंसिल को, आप भी कर सकते हैं ऐसा कमाल

सामग्री और विधि
इस काम के लिए हमें एक खाली बोतल, पेंसिल, सफेद सिल्क या नाइलोन का महीन एक मीटर लंबा धागा और च्युइंगम की जरूरत पड़ती है। सबसे पहले हमें खेल दिखाने के लिए तैयारी करनी पड़ती है। खाली बोतल को मेज में रख लिया जाता है। मेज पर मेजपोश होना चाहिए। चबाई गई च्युइंगम से धागे का एक सिरा पेंसिल के ऊपरी सिरे पर चिपकाएं। दूसरा सिरा अपने हाथ के अंगूठे के नाखून में च्युइंगम से चिपकाएं। फिर पेंसिल का धागे वाला भाग नीचे की ओर करके पेंसिल को बोतल में खड़ा कर दें। ये धागा इतना महीन होता है कि ये कुछ कदम की दूरी से आंख से दिखाई नहीं देता है।
अब खेले को रोचक बनाने को दर्शकों से सवाल पूछते हैं और कहते हैं कि इसका जवाब हां या ना में मिलेगा। यदि हां में जवाब देना होता है तो अंगूठे से धारे में हरकत करते हैं और पेंसिल ऊपर को उठती है। यदि ना में जवाब देना होता है तो पेंसिल स्थिर रहेगी। दर्शकों को बातों में उलझाकर इस भ्रम में डाला जा सकता है कि पेंसिल उनके सवालों का जवाब दे रही है। बोतल के भीतर पेंसिल में मायावी शक्ति है।
तथ्य और सावधानी
यह खेल हाथ की सफाई और दृष्टि भ्रम पर आधारित है। धागा दर्शकों को दिखाई नहीं देता है। दर्शकों के सवालों को ध्यान से सुनने का उपक्रम करना चाहिए। हाथ से हरकत बहुत ही धीरे धीरे सहजता से करनी चाहिए। ये पूरा खेल निरंतर अभ्यास से किया जाता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।