जानिए भारी कंबल को धोने के तरीके, छुड़ा सकते हो जिद्दी दाग, ड्राय क्लीन का बचेगा खर्च
अब सर्दियां जाने वाली हैं और गर्मियां आने वाली हैं। ऐसे में हो सकता है कि आपके कंबल भी हर दिन इस्तेमाल करने के कारण गंदे हो गए हों। हैवी ब्लैंकेट यानी भारी कंबल की सफाई या कहें इन्हें धोना बड़ा ही मुश्किल काम होता है। दरअसल, पानी में डालने के बाद ये इतने भारी हो जाते हैं कि इन्हें उठाना पहाड़ उठाने के समान हो जाता है। ऐसे में कई लोग भारी कंबल को ड्राई क्लीनिंग के लिए दे देते हैं, लेकिन बार-बार ड्राई क्लीनिंग के लिए देना संभव नहीं होता है, क्योंकि उसमें काफी पैसे खर्च होते हैं। अगर कंबल के कपड़े नाजुक हैं तो उन्हें ड्राई क्लीनिंग के लिए दिया जा सकता है, क्योंकि घर में धोने से इनके खराब होने की आशंका ज्यादा रहती है, लेकिन ऊनी और कॉटन वाले भारी कंबल को आप घर में भी धो सकते हैं। हालांकि इस काम में थोड़ी मेहनत ज्यादा लगेगी, लेकिन आप अपने हिसाब से अच्छे से उसे धो सकते हैं। आज हम आपको कंबल को साफ करने के आसान और सस्ते तरीके बताने वाले हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सबसे पहले कंबल को धूप में सुखाएं
भारी कंबल को साफ करने का सबसे देसी और कारगर उपाय है, इसे धूप में रखना। इसे 1-2 दिन कड़ी धूप में डाल दें। इससे बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं। धूप में रखने के दौरान ही कंबल को एक डंडे की मदद से उसे अच्छी तरह झाड़ लें, ताकि अंदर जमी हुई धूल काफी हद तक निकल जाए। इस दौरान ब्रुश का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि इससे रोएं खराब हो सकते हैं। इससे ये होगा कि आपको कंबल धोते वक्त ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वाशिंग मशीन में धोए जा सकते हैं कंबल
आप कंबल को वॉशिंग मशीन में भी वॉश कर सकते हैं, लेकिन तभी जब उसके केयर लेबल पर लिखा हो कि ऐसा करना कंबल के लिए सेफ है। कुछ मटिरियल को मशीन में नहीं धोना चाहिए और उन्हें ड्राई-क्लीन ही कराना पड़ता है। अगर आप कंफ्यूज़ हैं कि अपने कंबल की देखभाल कैसे करें, तो इसे धोने से पहले मैनुफैक्चर इंस्ट्रक्शन को ज़रूर पढ़ लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वाशिंग मशीन की करें सेटिंग
अगर कंबल मशीन वाश है तो घर पर धोया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले चेक करें कि आपकी वाशिंग मशीन कितनी कपैसिटी के साथ आती है। मान लिया जाए कि आपकी वाशिंग मशीन 7kg की है, और ऐसे में आपका कंबल 7 किलो या उससे कम है तो उसे वाशिंग मशीन में डाल दें और उसके बाद Gentle प्रोग्राम पर सेट कर दें। हो सकता है आपके वाशिंग मशीन में ये Delicates के नाम से हो। इसलिए अपने हिसाब से इसे देख लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ड्राय करने से पहले करें ऐसा
कंबल को वाशिंग मशीन में वाश कर रहे हैं तो ड्राय करने से पहले इसे दो-तीन बार इसे ऊपर-नीचे कर दें। इससे कि ये एक जगह पर इकट्ठा न हो। ध्यान देने वाली बात ये है कि हर कंबल का मेटिरियल अलग होता है। इसलिए महंगे कंबल को वाशिंग मशीन में डालने से पहले इंस्ट्रक्शन ज़रूर पढ़ लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कपड़े धोने वाले साबुन का कर सकते हैं इस्तेमाल
कंबल को हाथ से धोने के लिए एक बड़ा सा टब ले लें और साथ ही कपड़े धोने वाला साबुन भी। आप चाहें तो डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए मात्रा का ध्यान रखना जरूरी होता है। साबुन को चाकू से काटकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर दें और उसे पानी में डालकर गैस पर चढ़ा दें। जब साबुन पूरी तरह पानी में गल जाए, तो उस पानी को कंबल वाले टब में डाल दें। साथ ही उसमें और भी पानी मिला दें। अब कंबल को पैरों की मदद से हर तरफ से दबाएं और उलट-पलट करते रहें। करीब 15-20 मिनट तक ऐसा करने के बाद कंबल को साफ पानी से 4-5 बार धो लें। अब कंबल को निचोड़ने के बजाय बेहतर होगा कि उसे सीधे तार पर सूखने के लिए डाल दें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शैंपू की मदद से कंबल धोने का तरीका
आप हैवी ब्लैंकेट को धोने के लिए शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक आसान सा तरीका है। पहले तो आप कंबल को साफ पानी से 2-3 तीन बार धो लें, उसके बाद एक टब में शैंपू और पानी का घोल तैयार कर लें। ध्यान रखें कि ज्यादा मात्रा में शैंपू का इस्तेमाल न करें। अब कंबल को उस घोल में डालकर कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर उसके बाद उसे पैरों की मदद से साफ कर लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हल्के कंबल ही मशीन में करें वॉश
हल्के कंबल को मशीन में आसानी से धोया जा सकता है, लेकिन मशीन वॉश करने से पहले चेक कर लें कि कंबल के लेबल पर ‘मशीन वॉश’ लिखा हो। वाशिंग मशीन में कंबल धोते समय कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। इससे कंबल के रोएं खराब हो सकते हैं। इसलिए वाशिंग के लिए हमेशा ठंडे या हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल ही करना चाहिए। वाशिंग मशीन में कंबल धोने के दौरान वाशिंग मशीन में कभी भी ब्लीच, विनेगर या कोई क्लीनिंग प्रोडक्ट न डालें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेकिंग सोडा से करें साफ
कंबल या रजाई पर किसा भी तरह का दाग लगने पर सबके मन में ड्राईक्लीन का ख्याल आता है, लेकिन कंबल पर लगे दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कारगर साबित होता है। इसे केवल आपको दाग वाली जगह को गीले साफ कपड़े से पोंछकर अच्छी तरह से छिड़क देना है। फिर कुछ देर बाद इसे हटा लें। दाग पूरी तरह से गायब हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ब्रश से भी कर सकते हैं सफाई
वूलन ब्लैंकेट को ज्यादा धोने या ड्राई क्लीन कराने से बचना चाहिए, क्योंकि ऊन बहुत सेंसिटिव फैब्रिक होता है। साथ ही पानी में यह सिकुड़ने और टूटने लगता है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए इसपर मुलायम ब्रश को हल्के हाथों से घुमाएं। इसके अलावा कुछ देर के लिए धूप में डालकर रखें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कवर चढ़ा कर रखें
हल्के कंबल और रजाई की सफाई करना आसान होता है, लेकिन मोटे कंबल और रजाई को साफ करना एक मुश्किल काम है। बार बार मोटे कंबल की सफाई और ड्राइक्लीनिंग से बचने के विए अपने कंबल और रजाई में कवर चढ़ कर रखें। ऐसा करने से आपको पूरे कंबल की जगह केवल कवर को ही धोने की जरूरत पड़ती है, जो मुश्किल भरा नहीं होता है। बाजारों में आजकल हर कंबल और रजाई के नाप के कवर मिलने लगे हैं। ऐसे में मोटे कंबल जल्दी गंदे भी नहीं होंगे और बदबू भी नहीं आएगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।