राष्ट्रीय राजमार्ग की अनियमिताओं के खिलाफ किसान सभा ने राजधानी देहरादून में किया प्रदर्शन
अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से आज मंगलवार राष्ट्रीय राजमार्ग 107 रूद्रप्रयाग में अनियमताओं के खिलाफ राजधानी देहरादून तथा राज्य के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन किए गए। साथ ही जिलाधिकारियों के माध्यम से केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन भेजे गए। देहरादून में डीएम के माध्यम से मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भारत सरकार को प्रेषित ज्ञापन में अविलम्ब उक्त राष्ट्रीय मार्ग में विभाग की ओर से अनियमितता की जांच की मांग की गई। उक्त क्षेत्र के किसानों को हुई क्षति का जिक्र करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग की लापरवाही के कारण क्षेत्र के किसानों के मकानों, खेती व वन सम्पदा को काफी नुकसान पहुंच चुका है। परिणामस्वरूप वे आन्दोलित हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाने से पहले वनपंचायतों तथा ग्रामसभाओं को कोई स्वीकृति नहीं ली गई। जो कि नियम विरुद्ध है। उपरोक्त कार्य की निष्पक्ष जांच की मांग भी मन्त्री राष्ट्रीय राजमार्ग से गई। इस अवसर पर राजधानी देहरादून गांधी पार्क के समीप आयोजित धरने में सभा का आयोजन भी किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने एक स्वर एच 107में बरती गई अनियमताओं के खिलाफ चल रहे किसानों के आन्दोलन का समर्थन किया तथा सरकार से अनियमताओं की निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुऐ तत्काल दोषियों को दंडित करने तथा कमियों को दूर करने की मांग की।
वक्ताओं ने कहा पूरे राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों के इर्दगिर्द की आबादी तथा व्यवसायी एनएच की नीतियों से काफी परेशान हैं। किसान नेताओं ने अनियमताओं के खिलाफ आन्दोलन तेज करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता एवं किसान सभा के प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण, महामंत्री गंगाधर नौटियाल, कोषाध्यक्ष शिवपप्रसाद देवली थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामन्त्री कमरूद्दीन ने किया ।
इस अवसर पर सीटू अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, जिला महामन्त्री लेखराज, एसएफआई प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा, महामंत्री हिमांशु चौहान, याकूब अली, अमर बहादुर शाही, उमा नौटियाल, सुधा देवली, राजेंद्र पुरोहित, जाहिद अंजुम, अनन्त आकाश, रविन्द्र नौडियाल, सतीश धौलाखण्डी, देवानंद नौटियाल, कमलेश खन्तवाल आदि बड़ी संख्या में किसान सभा से जुडे़ कार्यकर्ता शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।