बॉक्स आफिस के बादशाह बने किंग खान, पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा कमाई, इन सात फिल्मों में शामिल, निपट गई गांधी गोडसे एक युद्ध
शाहरुख खान की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बौछार कर दी है। फिल्म को लेकर लगातार आ रहे आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैन्स ने शाहरुख खान की इस फिल्म पर बेपनाह प्यार लुटाया है। पठान के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी आने लगे हैं और इशारा मिल रहा है कि फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस तरह शाहरुख खान ने दिखा दिया है कि वह बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन चुके हैं। हालांकि, सोशल मीडिया में फिल्म के बायकॉट करने का आह्वान करने वाले भी कम नहीं हैं, लेकिन आम दर्शकों को इससे कोई लेना देना नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्थिति ये है कि पठान फिल्म को एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म के कई कई शो चलाए जा रहे हैं। बुधवार को ही देहरादून के सिल्वर सिटी के चार स्क्रीन पर इस फिल्म के 19 शो चलाए गए, वहीं, गुरुवार को इसके 17 शो चलाए जा रहे हैं। चार शो दूसरी फिल्म- गांधी गोडसे एक युद्ध, के लिए हैं, लेकिन ये फिल्म पठान की आंधी में दबकर रह गई है। ये फिल्म तकरीबन 45 करोड़ रुपये में बनाया गया है। पहले दिन ही इसकी ओपनिंग धीमी नजर आ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को तमिल, तेलुगू और हिंदी में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म पठान को दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसमें 5,500 स्क्रीन भारत में और 2,500 स्क्रीन विदेश में रिलीज की गई है। देशभक्ति की रंग में रंगी इस फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने शाहरुख खान की पठान के कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि पठान ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है। यूएई और सिंगापुर में फिल्म नंबर वन पर चल रही है। इस तरह कहा जा रहा है कि शाहरुख खान पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर हो गए हैं। अब सबकी निगाहें फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
#Pathaan takes a whopping ₹ 100 Crs+ gross opening at the WW Box office..
No.1 debut in UAE ?? and Singapore ?? @iamsrk rules the ?
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 26, 2023
शाहरुख खान की पठान को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है जबकि फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा लीड रोल में हैं। शाहरुख खान ने चार साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक दी है। उनके फैन्स बहुत ही बेसब्री के साथ उनकी फिल्म का इतंजार कर रहे थे। इसके बाद शाहरुख खान जवान और डंकी फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
₹ 100 Crs+ WW Day 1 Opening Indian Movies :
1. #Bahubali2
2. #2Point0
3. #Kabali
4. #Saaho
5. #RRR
6. #KGF2
7. #Pathaan— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 26, 2023
पहले दिन सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने उन फिल्मों की लिस्ट जारी की है जिसमें वो फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। रमेश बाला ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पहले दिन दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली भारतीय फिल्में- बाहुबली 2, 2 पॉइंट 0, कबाली, साहो, आरआरआर, केजीएफ 2 और पठान। इस तरह इस लिस्ट में अधिकतर फिल्में साउथ की हैं, लेकिन बॉलीवुड की एकमात्र फिल्म है, जिसके नाम यह उपलब्धि दर्ज हुई है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।