कार में जरूर रखें साबुन की टिकिया, देगी इतने फायदे, हमेशा रखें ये 10 जरूरी सामान, नहीं होंगे परेशान
वाहन से कहीं जाने से पहले कुछ सामान हमें उसमें रखना जरूरी होता है। क्योंकि वक्त पर किस वस्तु की जरूरत पड़ जाए, इसका पहले से पता नहीं होता है। अक्सर लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते कि एक रोड ट्रिप करते समय किन चीजों को अपने साथ रखना चाहिए। फर्स्ट एड, पानी, कुछ स्नैक्स, एक स्पेयर टीशर्ट, टॉवल, कुछ फ्रूट्स, एंटरटेनमेंट का कुछ सामान आदि। अब हम ऐसी सामग्री बताने जा रहे हैं, जो सबसे जरूरी है। साथ ही फर्स्ट एड के सामान के साथ ही हम कार में यदि साबुन की टिकिया रखेंगे तो वह कई फायदे देगी। साबुन की बात आती है, तो लोग सैनिटाइजर, पेपर सोप या लिक्विड सोप अपने साथ रखना पसंद करते हैं। पर क्या आपको पता है कि कार में एक साबुन की टिकिया रखने के कितने फायदे हो सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार रखना बहुत महंगा पड़ जाता है, यदि इसमें होने वाले प्रॉब्लम्स को ठीक करने का सस्ता जुगाड़ ना पता हो। ज्यादातर लोग सालभर में कई हजार रुपए कार की ऐसी खराबी को सुधारने में खर्च कर देते हैं, जो वह चाहे तो खुद ही ठीक कर लें। साथ ही अपने ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बना सकते हैं। आपको यकीन नहीं होगा आप यह सब सिर्फ एक साबुन की टिकिया की मदद से किया जा सकता हैं। हम यहां इसके फायदे बताने के साथ ही उन अन्य सामान की जानकारी दे रहे हैं, जो कार में रखना लाभकारी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार से बदबू को दूर रखने के लिए
कार को अच्छी तरह से साफ ना रखा जाए तो इससे अजीब सी बदबू आने लगती है। ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए आमतौर पर लोग महंगे फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं। जिन्हें फ्रेगनेंस से समस्या एलर्जी होती है उनके बड़ी समस्या हो जाती है। ऐसे में सेंटेड साबुन बहुत मददगार साबित होते हैं। इसके अरोमा थेरेपी से कार से बदबू की समस्या खत्म हो जाती है। इसके लिए आप साबुन के डिब्बे में छेद कर दीजिए और उसे ऐसे ही कार के अंदर रख दीजिए। जिन्हें कार परफ्यूम से समस्या होती है और मोशन सिकनेस ट्रिगर होती है, उनके लिए यह फ्री अरोमा थेरेपी का काम करेगा। इस काम के लिए बहुत ही खुशबूदार साबुन चुनें। सबसे बेस्ट वो साबुन होते हैं, जो सॉलिड पेपर कवर के साथ आते हैं। अगर पेपर कवर के अंदर साबुन पॉलीथिन में है, तो उसे निकाल कर पेपर बॉक्स में डालें और उसमें छेद कर दें। यह टिकिया कई दिनों तक आपकी कार को महकाती रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार के दरवाजे से आने वाली आवाज के लिए
यदि आपके कार के दरवाजों को खोलते और बंद करते समय आवाज आ रही है तो इसे रिपेयर कराने तक साबुन की मदद से बंद कर सकते हैं। इसके लिए दरवाजे बोल्ट्स यानी जहां से यह मुड़ता है वहां साबुन को घिस दें। दरवाजे से बोल्ट्स पर (जहां से दरवाजा मुड़ता है) थोड़ा सा साबुन घिस दीजिए। घर पर भी अगर किसी दरवाजे से आवाज आती है, तो हम तेल, मोमबत्ती या साबुन घिसने की कोशिश करते हैं, यह ठीक वैसा ही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विंडशील्ड को साफ करने के लिए
कई बार कार की विंडशील्ड इतनी गंदी हो जाती है कि वाइपर से साफ नहीं हो पाती है। ऐसे में आपको इसे साफ करवाना पड़ता है। पर अगर आप रोड ट्रिप के बीच में हों, तो यह मुमकिन नहीं है। ऐसे में आप विंडशील्ड के कांच पर थोड़ा सा साबुन घिस दीजिए। इसके बाद उसे टिशू पेपर से साफ कर दीजिए। जरूरत लगे तो पानी का इस्तेमाल कीजिए। आपको बस इस बात का ध्यान रखना होगा कि साबुन ज्यादा फोर्स में ना घिसा जाए, वर्ना विंडशील्ड में इसके निशान पड़ सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साइड मिरर से नहीं साफ करना पड़ेगा पानी
बारिश के कारण साइड मिरर पर पानी जमा होने से पीछे देख पाना मुश्किल हो जाता है। कार के साइड मिरर में बारिश की बूंदें ऐसे जम जाती हैं कि पीछे से आ रही गाड़ियों को देखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे समय में साइड मिरर में साबुन घिस दीजिए। इससे साइड मिरर साफ हो जाएगा और उसमें पानी जमेगा भी नहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डोर के रबर स्ट्रिप की आवाज को बंद करने के लिए
जिस तरह से कार डोर के खुलते या बंद होते समय आवाज आती है, वैसी ही आवाज डोर की रबर स्ट्रिप खराब होते समय भी आती है। अगर डोर की रिम खराब हो रही है, तो इस समस्या से कुछ दिनों तक निजात पाने के लिए आप साबुन की टिकिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में कुछ दिन के लिए आप इससे छुटकारा पाने के लिए सूखे साबुन को इसपर घिस सकते हैं। आपको बस करना यह होगा कि रबर स्ट्रिप में ठीक से साबुन घिस दीजिए। अब हम आपको अन्य ऐसे सामान के बारे में बता रहे हैं, जो कार में रखना लाभकारी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टायर इन्फ्लेटर
कार का उपयोग आप चाहे कम दूरी या फिर लंबी दूरी का सफर तय करने के लियर उपयोग कर रहे हों, टायर इन्फ्लेटर सहायक उपकरण होना आवश्यक है। अपने टायरों को अनुकूलतम दबाव पर रखने से आपकी कार की ईंधन बचत सीधे प्रभावित होती है। इसके अलावा टायर इन्फ्लेक्टर होने से यह सुनिश्चित करने में बहुत मदद मिल सकती है कि आप सभी चारों पहिया सही से से काम कर रहे हैं या नहीं। वहीं साथ ही इससे टायर की लाइफ भी बढ़ने में मदद मिलती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टायर पंचर रिपेयरिंग किट
हम सभी ने कभी न कभी अपने लाइफ में एक बार अपनी आंखे के सामने टायर पंचर होते हुए जरूर देखा होगा। वहीं अगर गाड़ी किसी सुनसान जगह पर पंचर हो जाए तो समस्या और भी बढ़ जाती है। इसलिए ट्रेवल करने के दौरान एक पंचर रिपेयरिंग किट को गाड़ी में रखना अत्यंत जरुरी है। हालांकि, इस आधुनिक दुनिया में आजकल ट्यूबलेस टायरों के साथ कुछ प्रीमियम कारें आने लगी हैं। पंचर रिपेयर किट तब काम आती है जब आपकी कार का टायर पंक्चर हो जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जम्पस्टार्टर किट
कार की बैटरी कभी-कभी पूरी तरह से खत्म हो सकती है, ऐसे में जंप स्टार्टर आपके काम आएगा। आजकल, एक जंप स्टार्टर किट एक बड़े और मजबूत पावर बैंक की तरह दिखता है और उपयोग के लिए अच्छी तरह से निर्धारित निर्देशों के साथ आता है। जो आपके लिए मददगार साबित होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डस्ट बिन / ट्रैश बिन
सड़कों पर कूड़ा फेंकना हमेशा से एक बुरा व्यवहार माना जाता है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम देश की स्वच्छता का भी ध्यान रखें। इसके अलावा, आपकी कार में कूड़ेदान रखने से आपकी कार भी साफ रहती है।
वैक्यूम क्लीनर
यदि आपके बच्चे हैं या आपको कार के अंदर खाने या धूम्रपान करने की आदत है, तो वैक्यूम क्लीनर एक आवश्यक सहायक उपकरण है। वैक्यूम क्लीनर से कोई भी व्यक्ति आसानी से अंदर से मिट्टी के टुकड़ों और दानों को साफ कर सकता है। यह साधारण गैजेट आंतरिक सफाई पर खर्च होने वाले हजारों रुपये बचाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फोन होल्डर
सभी कारें एंड्रॉइड ऑटो या ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नहीं आती हैं, इसलिए अक्सर मैप देखने के लिए बार बार फोन निकालना पड़ता है। बार बार फोन न निकलना पड़े इसलिए आपको अपनी गाड़ी में फोन होल्डर रखना जरुरी हो जाता है, ता कि आपको फोन देखने के लिए बार बार नीचे न देखना पड़े।
टॉर्च
एक छोटा टॉर्च कल्पना से कहीं अधिक सहायक हो सकता है। चूंकि सूर्यास्त के बाद किसी भी प्रकार की मरम्मत के लिए एक प्रकाश स्रोत की आवश्यकता होती है और ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थितियों के दौरान, मैग्नेटिक एलईडी टॉर्च पर्याप्त रोशनी प्रदान करता है और यह सही जगह पर रोशनी देने करने के लिए कार के किसी भी हिस्से से चिपक जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
माइक्रोफाइबर क्लॉथ
गाड़ी में माइक्रोफाइबर कपड़े होना बहुत जरूरी है, क्योंकि कपड़ों का सेट आपकी कार की सफाई के दौरान बहुत काम आ सकता है। सामान्य कपड़ों के विपरीत, माइक्रोफाइबर कपड़े को अधिक पानी रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है, इसलिए आप इन माइक्रोफाइबर क्लॉथ की मदद से एक बाल्टी से भी कम पानी का उपयोग करके अपने पूरे कपड़े को साफ कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टूल्स किट
यदि आपको कार के संचालन के बारे कोई भी जानकारी नहीं है तो टूल किट शायद इसके लायक नहीं है। हालाँकि, यदि आपके पास कुछ ज्ञान है, तो स्थिति की मांग होने पर यह काम आ सकता है।
सन शील्ड
चूंकि भारत के राज्यों में सन फिल्मों पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अपनी कार के एसी की दक्षता को अधिकतम करने का सबसे अच्छा तरीका सन शील्ड का उपयोग करना है। हालांकि, हम ड्राइविंग करते समय सामने की खिड़कियों पर सन शील्ड का उपयोग करने की अनुशंसा नहीं करते हैं, क्योंकि वे ड्राइविंग करते समय दृष्टि को बाधित कर सकते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।