केदारनाथ उपचुनावः कांग्रेस ने तेज किया प्रचार, पार्टी दिग्गजों ने भ्रमण के साथ की जनसभाएं
उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अलग अलग जगह में पदयात्रा कर लोगों से जनसंपर्क किया। साथ ही कई स्थानों पर जनसभाएं की और पार्टी प्रत्याशी मनोज रावत के लिए समर्थन मांगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भौसाल, डोबा, चौंड, रूमसी, चमेली, दुयला में नुक्कड सभाओं के माध्यम से चुनाव प्रचार में प्रतिभाग किया। इसके बाद वे कमसाल, जगोठ, पिल्लू, जहंगी, धार, गुगली, कलाकोट बाजगडू, एवं तोन्दल में भी गए और लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने छह नवंबर से केदारनाथ विधानसभा में चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया है। भ्रमण के दौरान करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रही है। वहीं, भाजपा सरकारी तंत्र का उपयोग कर झूठे वादों तथा धर्म के नाम पर चुनाव लड रही है। उसने भगवान शंकर जी के ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के अस्तित्व के साथ छेडछाड़ करने तथा दान में मिले 230 किलो सोने को भी नहीं छोड़ा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसके बावजूद महिला अपराध को लेकर महिला होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी एक भी शब्द नहीं बोलीं। आज बेरोजगारों की उम्मीदों पर कुठाराघात किया जा रहा है। ईडी, सीबीआई जैसी देश की संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने केदारनाथ विधानसभा के सौड़भट्ट गाँव, चन्द्रापुरी, भटवाडी सुनार, फेगू, नागजगई आदि अनेक गांवों में नुक्कड सभाओं के माध्यम से मनोज रावत के समर्थन में चुनाव प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फाटा, त्रिजुगीनारायण एवं गुप्तकाशी मुख्य बाजार में जनसम्पर्क एवं पदयात्रा के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनता भाजपा की छद्म नीति को समझ चुकी है तथा कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा जनता का अपार समर्थन स्प्ष्ट संकेत दे रहा है कि इस बार केदार विरोधी भाजपा की हार तय हो गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश अध्यक्ष ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केदारनाथ विधानसभा के अगस्त्यमुनि में कांग्रेस पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज केदारघाटी का बच्चा, बूढ़ा, जवान और महिलाएं केदारनाथ बाबा जी की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी को आईना दिखाने के लिए आतुर हैं। जब दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ धाम बनाया जा रहा था, तब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री वहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि केदारनाथ जी से शिला दिल्ली तक कैसे गई? किसके इशारे पर गई? श्री केदारनाथ धाम के 228 किलो सोने को पीतल में बदलने का मामला हो, बाबा तुंगनाथ की डोली के रास्ते को वन विभाग द्वारा टेंट लगाकर रोकने की बात हो, या बेरोजगारी जैसे मुद्दे हों, जनता भाजपा को आईना दिखाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले श्री केदारनाथ उपचुनाव एक सेमीफाइनल है। बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी के साथ है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।