Video: इस साल खत्म होगा इंतजार, केजीएफ चैप्टर-2 का टीजर रिलीज, संजय दत्त और रबीना टंडन के साथ अलग अंदाज में यश

सिनेमा के दर्शकों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। 21 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 1 ने दर्शकों के बीच धूम मचा दी थी। इसके बाद से ही दर्शकों को केजीएफ चैप्टर 2 का इंताजार था। फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर सात जनवरी को को रिलीज कर दिया गया है। पहले टीजर को फिल्म के लीड एक्टर यश के 35वें बर्थडे यानी आज (8 जनवरी) रिलीज करने का प्लान था। फैंस की डिमांड के चलते फैसला बदल कर यश के बर्थडे से एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया। उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म भी सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। फिल्म के टीजर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस मौके पर यश ने बताया कि किस तरह से वे पिछले 4 सालों से रॉकी के किरदार को जी रहे हैं।
संजय दत्त और रवीना के साथ किया काम
यश ने कहा-संजय सर और रवीना मैम दोनों के साथ काम करके बहुत मजा आया। संजय सर इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण हैं कि आप किस जिद और साहस से काम कर सकते हैं। जिस प्रोफेशनलिज्म और जुनून के साथ उन्होंने अपनी किरदार को निभाया है। वह काबिले तारीफ था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका स्वास्थ्य अच्छा ना होने के बावजूद जिस तरह से उन्होंने काम किया है, वह प्रेरणादायक भी है। रवीना मैम हमेशा से एक बहुमुखी और अच्छी अदाकारा रही हैं। वह जिंदादिल और बहुत ही प्यारी इंसान है, सेट पर एक अलग तरह की गर्मजोशी और ऊर्जा बानी रहती थी। दोनों के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था।
चार साल से जी रहा रॉकी के किरदार को
यश ने कहा-मैं पिछले 4 सालों से इसी किरदार में जी रहा हूं। सच कहूं तो मैंने रॉकी के किरदार को जिया है। उस किरदार से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो अपने आप ही मेरे अंदर आईं हैं। वास्तव में मुझे बहुत अधिक तैयारी करने की जरूरत नहीं थी। चैप्टर 2 में कई रोमांचक और चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस हैं। उनमें से किसी एक को बता पाना मुश्किल है। इस सवाल का जवाब मैं फिल्म रिलीज होने के बाद जरूर दूंगा।
इस बार अलग होगा रॉकी का किरदार
यह ने कहा कि रॉकी का व्यक्तित्व उसकी दुनिया और उसके अंदर के राक्षस पर काबू पाने की जिद को दिखाया गया था। इस बार रॉकी का किरदार अलग होगा। जिसमें खूब सारा एक्शन और एक इमोशनल राइड होगी। जो दर्शकों को पसंद आएगी। इसके साथ ही यश ने संजय दत्त और रवीना टंडन के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया। चैप्टर 2 में यश के अलावा संजय और रवीना भी लीड रोल में नजर आएंगे।
पहले पार्ट ने मचाई थी धूम
बता दें कि केजीएफ का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था। कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में आई इस फिल्म के नाम कई रिकॉर्ड बने। यह पहली कन्नड़ मूवी थी, जिसने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं यह चौथी हिंदी में डब की गई फिल्म थी, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की थी।
होमबेल फिल्मस कहा इस साल रिलीज हो रही फिल्म
हालांकि फिल्म रिलीज की तारीख नहीं बताई गई है। होमबेल फिल्म्स ने इस टीजर को रिलीज करते हुए खहा है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स को इस साल सिनेमाघरों में मेगा महत्वाकांक्षी केजीएफ चैप्टर 2 को हिंदी में प्रस्तुत करते हुए अत्यंत खुशी महसूस हो रही है। केजीएफ भारतीय सिनेमा का गौरव रहा है और आगे भी रहेगा। हम आपके शक्तिशाली समर्थन और प्यार की आशा करते हैं। नया साल सभी के लिए सकारात्मकता, शांति और खुशी ले कर आए।
जो वादा किया उसे पूरा किया
केजीएफ चैप्टर 2 के टीजर को रिलीज करते हुए एक्सेल एंटरटेनमेंट ने लिखा कि- एक वादा जो किया गया था, उसे पूरा किया जा रहा है। रॉकिंग स्टार को जन्मदिन की बधाई। KGF2Teaser…’ इस तरह फिल्म के टीजर में संजय दत्त का अधीरा का लुक भी नजर आ रहा है और यश तो रॉकी के अंदाज में कमाल के लग रहे हैं. यही नहीं, रवीना टंडन भी इस टीजर में नजर आ रही हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।