महिला काव्य मंच के वार्षिकोत्सव पर कवि सम्मेलन, विभिन्न राज्यों से आए कवियों ने सुनाई मानवीय संवेदनाओं पर रचनाएं
मुख्य अतिथि और ग्लोबल प्रेसिडेंट नीतू सिंह राय की कविता ‘अगर मैं परी होती तो जाती ऐसे गांवों में जहां आज भी पक्की सड़कें नहीं जातीं, जहां आज भी किसान जलता है सूरज के साथ/ और उसका मन जलता है बारिश के बिन।’ सुनाकर वाहवाही लूटी। वरिष्ठ साहित्यकार सारस्वत अतिथि डॉ. सुधा रानी पांडेय ने ‘स्मृतियों के कई एकांत श्लथ सम्हाले शब्दों के पेड़ पत्ते समेटे, वही तुम्हारा प्रबल आवेग, नदी का पाथेय है’ सुनाकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सारस्वत अतिथि डा. सविता मोहन की रचना ‘दीदी कविता नहीं लिखती, आंख से बहती कविता, नाक से सुड़क पी जाती है, दीदी कविता नहीं लिखती।’ को भी खूब सराहना मिली। संस्था की उत्तराखंड इकाई की अध्यक्ष डा. विद्या सिंह ने ‘हो जहां पर न्यायसंगत बात कहने की ज़रूरत, होंठ सी लेना नहीं है बुज़दिली तो और क्या है! देखना चुपचाप लुटती अस्मिताएं पक्षधरता है नहीं अन्याय की तो और क्या है!’ सुनाकर श्रोताओं को सोचने को मजबूर कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संस्था की जिला इकाई की अध्यक्ष निशा गुप्ता ‘अतुल्य’ ने नारी शक्ति को जागृत करने वाली कविता ‘उठ खड़ी हो बन द्रौपदी, तू धनुष टनकार कर छोड़ अंतर्नाद को तू, जोर से चीत्कार कर’ सुनाकर तालियां बटोरी। संस्था की जिला इकाई की उपाध्यक्ष प्रो. उषा झा ने ‘पिया तुम्हें सर्वस्व सौंपकर, सब कुछ पाया है। इसीलिए तो मन मंदिर में तुम्हें बसाया है’ सुनाकर नारी के समर्पण भाव को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। मणि अग्रवाल ‘मणिका’ ने ‘तपसियों की कर्मभूमि, देवों का विहार, सुरभि, सुषमा, सौम्यता का कीमती भंडार। मेरी देवभूमि उत्तराखंड तेरी जय जयकार’ सुनाकर उत्तराखंड का गुणगान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके आलावा, संगीता जोशी, महिमा श्री गार्गी मिश्रा, शोभा पाराशर, डा. इन्दु अग्रवाल, नीरू नैय्यर ‘नीलोफ़र’, करुणा अथैया ‘किरण’, कुसुम पंत उत्साही, नीरू गुप्ता ‘मोहिनी’, अमृता पांडे, अर्चना झा सरित, झरना माथुर, डा. क्षमा कौशिक, कविता बिष्ट, प्रतिमा मोहन, ज्योत्स्ना शर्मा प्रदीप, कांता घिल्डियाल, विजयश्री वंदिता, डा. नूतन डिमरी गैरोला, माहेश्वरी कनेरी, डा.आशा रावत, डा. ज्योति श्रीवास्तव, डा. नीलम प्रभा वर्मा, हेमा जोशी ने भी काव्यपाठ किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले संस्था के संस्थापक अध्यक्ष और प्रख्यात शायर नरेश नाज और अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। डा. सुहैला अहमद ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर डा. बसंती मठपाल, कुसुम भट्ट, आभा सक्सेना, दर्द गढ़वाली, शिव मोहन सिंह, डा. राम विनय सिंह, शादाब अली, कल्पना बहुगुणा, मंजू काला आदि मौजूद थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।