कौथिग 2022: पांचवे दिन सुबह विद्यालयों की चित्रकला प्रतियोगिता, शाम को गढ़वाली कवि सम्मेलन में झूमे लोग

विद्यालयों की चित्रकला प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई। कु इसीका, इकरा खान और कु वैश्णवी शर्मा ने अपने-अपने ग्रुपों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आंचल, विदित सिंह और स्नेहा शर्मा ने अपने अपने ग्रुप में दूसरा स्थान प्राप्त, अनुष्का रावत, समृद्धि राणा, स्नेहा शर्मा ने अपने अपने ग्रुप में तृतीय स्थान प्राप्त किया। राबिया राणा, इकरा और सबा अंसारी अपने ग्रुप में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शाम के सत्र में गढ़वाली कवि सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला और विशिष्ट अतिथि के रुप में आइएएस अधिकारी दीपक गैरोला उपस्थित रहे। कवि के रूप में जय विशाल गढदेश, ज्योतिष घिल्डियाल, जगदंबा प्रसाद चमोला, दिनेश ध्यानी, ओम प्रकाश सेमवाल, डॉ नीता कुकरेती, लोकेश नवानी, गिरीश सुंद्रियाल, मदन मोहन डुकलान, डॉ कुसुम भट्ट, हरीश जुयाल ‘कुटज’, धर्मेंद्र नेगी ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना महासचिव गजेंद्र भंडारी डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट, दामोदर प्रसाद सेमवाल, वीरेंद्र असवाल, द्वारिका बिष्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सभा के साहित्य सचिव हेमचंद्र सकलानी ने किया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।