बागेश्वर में कौसानी पुलिस ने एक लाख कीमत की चरस के साथ दबोचा तस्कर, 15 बार ले जा चुका था चरस
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में कौसानी पुलिस ने एक चरस तस्कर को दबोचे में कामयाबी पाई। इस चरस तस्कर की उम्र 60 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इससे पहले वह 15 बार चरस यहां ले सोमेश्वर ले जाकर बेच चुका था। ज्यादा उम्र के कारण उस पर किसी को शक नहीं होता था। बरामद की गई चरस की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस सफलता पर कौसानी थानाध्यक्ष को दो हजार रुपये का इनाम भी दिया है।
पुलिस के मुताबिक गत रात कौसानी थानाध्यक्ष निधि शर्मा चेकिंग अभियान चला रही थी। छतरी बैंड कौसानी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा तो इसके कब्जे से एक किलो 41 ग्राम चरस बरामद की गई। चरस को वह बैग में रखकर अल्मोड़ा के सोमेश्वर ले जा रहा था। इस चरस की कीमत 104100 रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हंसा भारती निवासी ग्राम पल्यूड़ा, थाना सोमेश्वर, जिलाअल्मोड़ा के रूप में हुई। उसने बताया कि इससे पहले वह बागेश्वर से 15 बार चरस अल्मोड़ा ले जा चुका है। इसे वह सोमेश्वर में बेचता है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।